पब्लिश्ड 10:25 IST, January 23rd 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की
Parakram Diwas: प्रधानमंत्री मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Parakram Diwas: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पराक्रम दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सरकार उस भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रही है, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी।
सरकार ने साल 2021 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'आज पराक्रम दिवस के अवसर पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान अद्वितीय है। वह साहस और धैर्य के प्रतीक हैं। उनका दृष्टिकोण हमें प्रेरित करता है और हम उस भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी।'
एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह पूर्वाह्न करीब 11:25 बजे पराक्रम दिवस कार्यक्रम में अपना संदेश साझा करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘यह दिन हमारी आने वाली पीढ़ियों को चुनौतियों का सामना करने के वास्ते सुभाष बाबू की तरह साहस को अपनाने के लिए प्रेरित करे।’
अपडेटेड 10:25 IST, January 23rd 2025