sb.scorecardresearch

Published 10:43 IST, October 29th 2024

बाबा कार्तिक साहेब की जयंती पर PM Modi ने श्रद्धांजलि की अर्पित

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा कार्तिक साहेब की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi inaugurates new terminal building of Maa Mahamaya airport situated in Chhattisgarh's Ambikapur
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी | Image: PTI

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के प्रमुख नेताओं में शुमार कार्तिक उरांव की जयंती पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वंचितों के कल्याण के लिए उनका अतुलनीय योगदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'आदिवासी समुदाय के अधिकार और आत्मसम्मान के लिए जीवनपर्यंत समर्पित रहे देश के महान नेता कार्तिक उरांव जी को उनकी जन्म-शताब्दी पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।'

उन्होंने कहा, 'वह (कार्तिक उरांव) जनजातीय समाज के एक मुखर प्रवक्ता थे, जो आदिवासी संस्कृति और अस्मिता की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत रहे। वंचितों के कल्याण के लिए उनका अतुलनीय योगदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।' उरांव को बाबा कार्तिक साहेब के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म 29 अक्टूबर, 1924 को तत्कालीन बिहार राज्य (अब झारखंड) के गुमला जिले के करौंदा लिटाटोली में हुआ था। उनका निधन आठ दिसंबर 1981 को हुआ।

कांग्रेस के नेता रहे उरांव तीन बार सांसद व एक बार विधायक भी बने। आदिवासियों की जमीन लूटने से बचाने के लिए सबसे पहला आंदोलन कार्तिक उरांव ने किया था।

ये भी पढ़ें: Jharkhand Liquor Scam: धनशोधन मामले में IAS अधिकारी समेत अन्य के ठिकानों पर छापेमारी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 10:43 IST, October 29th 2024