Published 09:05 IST, June 11th 2024
Modi Cabinet 3.0: किन मंत्रालयों का कामकाज देखेंगे PM मोदी? जानिए अपने पास रखी कौन-कौन सी मिनिस्ट्री
पीएम मोदी के पास कई मंत्रालयों का जिम्मा है। वह उन मंत्रालयों को भी कामकाज देखेंगे, जो किसी को आवंटित नहीं है।
Modi 3.0 Portfolio: एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के 24 घंटे के अंदर विभागों का बंटवारा भी हो गया। सोमवार (10 जून) को सभी सांसदों और नेताओं को उनके मंत्रालयों या विभागों का बंटवारा कर दिया गया। नई सरकार में बीजेपी ने अपनी कोर टीम में बदलाव नहीं किया है।
नई सरकार में पीएम मोदी ने बदली अपनी कोर टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। अमित शाह को गृह मंत्रालय, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय, निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय और एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। कई बड़े बदलाव भी हुए हैं। जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है, तो वहीं खेल मंत्रालय इस बार मनसुख मंडावियां का जिम्मे है।
PM मोदी के पास कौन से मंत्रालय?
बाकी नेताओं और सांसदों के मंत्रालय के बारे में तो आपको मालूम चल गया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीएम मोदी ने खुद अपने पास कौन-कौन से मंत्रालय रखे हैं। पीएम मोदी के पास कई खास मंत्रालयों का जिम्मा है। इसमें कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग शामिल है। इसके अलावा सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और ऐसे अन्य सभी विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए, उन सभी का काम प्रधानमंत्री खुद देखेंगे।
किसे मिला कौन सा मंत्रालय? लिस्ट...
मोदी सरकार 3.0 में नितिन गडकरी सड़क परिवहन मंत्री बने रहेंगे। इसके साथ ही अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा को सड़क परिवहन राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को शहरी विकास और ऊर्जा मंत्रालय सौंपा गया है। अश्विनी वैष्णव को रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है।
वहीं, एचडी कुमार स्वामी भारी उद्योग मंत्री और इस्पात मंत्रालय संभालेंगे। शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्रालय मिला है। पीयूष गोयल वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय संभालेंगे। चिराग पासवान को फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय मिला।
इसके अलावा धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्रालय। जीतन राम मांझी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय मिला। ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह को पंचायती राज मंत्री और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय मिला। राममोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्रालय, सर्बानंद सोनोवाल को पोर्ट, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय दिया गया है। अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का जिम्मा संभालेंगी हरदीप सिंह पुरी के पास पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय बरकरार रखा गया है। ज्योतिरादित्या सिंधिया को टेलीकॉम मिनिस्ट्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास का जिम्मा मिला है।
Updated 10:56 IST, June 11th 2024