पब्लिश्ड 12:47 IST, January 13th 2025
Z-Morh tunnel: जम्मू-कश्मीर में PM मोदी ने दी बड़ी सौगात, Z मोड़ टनल का किया उद्घाटन; जानिए क्यों है ये भारत के लिए खास?
श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ₹,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग यानि सोनमर्ग सुरंग को बनाया गया है।
PM Modi inaugurates Z-Morh tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर पहुंच देश को बड़ी सौगात दी। उन्होंने जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन कर इसे राष्ट्र को समर्पित कर दिया है। यह सुरंग भारत के लिए कूटनीतिक तौर पर काफी अहम मानी जा रही है।
सोनमर्ग और गगनगीर को जोड़ने वाली यह टनल 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। 6.5 किलोमीटर लंबी सुरंग 2700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत में बनाया गया है।
PM मोदी ने किया टनल का उद्घाटन
PM मोदी ने आज (13 जनवरी) को गांदरबल इस जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।
नई सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी का यह पहला जम्मू-कश्मीर का दौरा था। उनकी इस यात्रा में घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थीं। सुरंग का उद्घाटन करने के साथ ही पीएम मोदी ने इसका निरीक्षण भी किया। साथ ही वह टनल के कर्मचारियों से बात करते भी नजर आए।
क्यों खास है ये टनल?
सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी के चलते अक्सर ही सोनमर्ग का रास्ता बंद हो जाता है। अब यह Z मोड़ टनल श्रीनगर से सोनमर्ग को जोड़ने का काम करेगी, जिससे पूरे साल हर मौसम में सोनमर्ग जाना आसान हो जाएगा। टनल गगनगीर से सोनमर्ग तक जाती है।सोनमर्ग कश्मीर के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। इस टनल से अब न केवल पर्यटक सालभर सोनमर्ग आ-जा सकते हैं। साथ ही लेह लद्दाख के लोगों का सफर करना भी आसान हो जाएगा। गांदरबल के निवासियों को सुरंग से पर्यटन को बढ़ावा मिलने की आस है।
आम लोगों के साथ ही सेना के लिए भी यह टनल काफी उपयोगी साबित होगी। खराब मौसम में यह सुरंग सेना के लिए एक सुरक्षित रास्ता होगा। अधिकारियों के मुबातिक यह सुरंग किसी भी आपात स्थिति में सेना के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है।
सुरंग का नाम जेड मोड़ क्यों?
जिस जगह पर सुरंग बनी है, वहां Z-आकार की सड़क होने के चलते इस सुरंग को Z-मोड़ नाम दिया गया है। गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बनाई गई 6.5 किलोमीटर लंबी दो लेन वाली सड़क सुरंग में आपात स्थिति के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा निकासी मार्ग भी बनाया गया है।
अपडेटेड 14:29 IST, January 13th 2025