पब्लिश्ड 13:43 IST, January 5th 2025
PM मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के नए फेस का किया उद्घाटन, ट्रेन में किया सफर; बच्चों से की बातचीत
Namo Bharat Corridor: पीएम मोदी ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर को जोड़ने वाले नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया।
Namo Bharat Corridor: पीएम मोदी ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर को जोड़ने वाले नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ ट्रेन में सफर किया।
आज, 5 जनवरी 2025 को दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के यूपी के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक 13 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने बच्चों से की बातचीत
प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सफर किया। इस सफर के दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों और लोगों से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की। देश के प्रधानमंत्री से मिलने और उन्हें देखने की खुशी बच्चों के चेहरे पर साफ झलक रही थी।
दिल्ली को मिला पहला नमो भारत कॉरिडोर
वहीं आरआरटीएस के दिल्ली खंड के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली को अपना पहला नमो भारत संपर्क मिल गया। न्यू अशोक नगर और मेरठ दक्षिण के बीच 11 स्टेशन हैं और यह 55 किलोमीटर लंबा आरआरटीएस कॉरिडोर है। आम यात्री आज शाम 5 बजे से यात्रा कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, हर 15 मिनट में लोगों के लिए ट्रेन उपलब्ध होंगी।
लग्जरी यात्रा, अच्छी रफ्तार और 150 रुपये में कर सकेंगे सफर
यात्रियों को न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ दक्षिण स्टेशन का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये देना होगा। ऑफिशियल बयान के अनुसार, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के इस हिस्से के निर्माण की लागत करीब 4,600 करोड़ रुपये है। दिल्ली और मेरठ के बीच के सफर के दौरान लाखों यात्रियों को आसानी के साथ-साथ अच्छी रफ्तार का फायदा होगा। सुगम और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सुरक्षा और विश्वसनीयता का लाभ मिलेगा।
बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले साल 20 अक्टूबर को साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया था।
अपडेटेड 13:43 IST, January 5th 2025