sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:44 IST, January 11th 2025

'लोग कहते हैं आपको इटली के बारे में...', जब निखिल कामथ ने पूछा 'मेलोडी मीम्स' पर सवाल, ऐसा था PM मोदी का रिएक्शन

PM मोदी के इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ मीम्स अक्सर वायरल होते रहते हैं। वायरल 'मेलोडी मीम्स' पर पीएम मोदी ने पॉडकास्ट इंटरव्यू में रिएक्शन दिया।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi reaction on Viral Melodi Memes
PM Modi reaction on Viral Melodi Memes | Image: PTI

PM Modi Podcast Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ को अपना पहल पॉडकास्ट इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने सभी सवालों के बड़े रोचक जवाब दिए, जिनके क्लिप सोशल मीडिया की काफी वायरल हैं। निखिल कामथ ने PM मोदी से इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ उनके वायरल मीम्स को लेकर भी सवाल किया। इसके जवाब में जो उन्होंने कहा उसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

PM मोदी जब किसी वैश्विक सम्मेलन में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी मिलते हैं, तो दोनों के तरह-तरह के मीम्स बनाकर लोग खूब वायरल करते हैं। इन्हीं वायरल 'मेलोडी मीम्स' पर पीएम मोदी ने पॉडकास्ट इंटरव्यू में रिएक्शन दिया।

निखिल कामथ ने पूछा- आपने देखे हैं मीम्स?

निखिल कामथ ने मुस्कुराते हुए मजाकिया अंदाज में पीएम मोदी से पूछा कि जैसे हम दूसरे देशों के बारे में बात कर रहे हैं। मैं पूछूं कि मेरा फूड तो पिज्जा है। पिज्जा इटली से है। जैसे लोग इंटरनेट पर कहते हैं कि आपको इटली के बारे में बहुत कुछ पता है। आपके इसके बारे में कुछ कहना चाहेंगे? उन्होंने आगे पूछा कि आपने ये मीम्स नहीं देखे हैं?

PM मोदी ने दिया ये जवाब

इस पर PM मोदी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि नहीं वो तो चलता रहता है। मैं उसमें अपना टाइम खराब नहीं करता हूं। इतना कहकर पीएम मोदी मुस्कुरा देते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं खाने के शौकीन लोगों में से नहीं हूं। मुझे जो भी परोसा जाता है, मैं जिस देश में जाता हूं...बड़े चाव से खाता हूं। आप मुझे आज किसी रेस्टोरेंट में ले जाओगे और कहोगे कि सेलेक्ट करो तो मैं नहीं कर पाऊंगा।

पीएम मोदी ने इस दौरान यह भी बताया कि वह कई सालों से रेस्टोरेंट नहीं जा पाएं हैं। जब मैं संगठन का काम करता था तो अरुण जेटली खाने के बहुत शौकीन थे। उनको हिंदुस्तान के किस शहर में किस रेस्टोरेंट में कौन सी चीज बढ़िया है वो पूरी Encyclopedia थे। हम बाहर जाते थे उनके साथ तो एक शाम उनके साथ भोजन हो जाता था।

'जब अमेरिका ने रद्द किया था वीजा, तब…'

पीएम मोदी ने वो किस्सा भी शेयर किया जब अमेरिका ने उनका वीजा रद्द कर दिया था। उन्होंने बताया कि तब उन्हें कैसा महसूस हुआ। उन्होंने कहा कि एक दौर वो भी था। एक व्‍यक्‍त‍ि के तौर पर तो मेरा अमेर‍िका जाना या न जाना, कोई बड़ी बात नहीं थी, लेकिन एक चुनी हुई सरकार के मुख‍िया का अपमान, ये मैं महसूस करता था। उन्होंने कहा कि मुझे मन में कसक थी कि क्‍या हो रहा है। कुछ लोगों ने झूठ चलाया और दुन‍िया ने उसे सच मान ल‍िया। क्‍या ऐसे चलती है दुन‍िया? तब प्रेस कांफ्रेंस में मैंने यह बात कही थी कि मैं अब ऐसा ह‍िन्‍दुस्‍तान देखता हूं क‍ि दुन‍िया वीजा के ल‍िए लाइन में खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि ये 2005 की बात है और आज 2025 है। देख लीजिए, मुझे द‍िख रहा है क‍ि अब समय भारत का है।

Loading...

यह भी पढ़ें: एक मात्र शख्स कौन? जो PM मोदी को भी तू कहकर पुकारता, प्रधानमंत्री ने बताई पूरी कहानी

अपडेटेड 09:44 IST, January 11th 2025