sb.scorecardresearch

Published 00:03 IST, December 25th 2024

PM मोदी ने वाजपेयी के बाद 'सुशासन' की परंपरा को आगे बढ़ाया: CM नायब सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि PM नरेन्द्र मोदी ने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के कदमों पर चलते हुए 'सुशासन' के सिद्धांत को आगे बढ़ाया है।

Follow: Google News Icon
  • share
CM Nayab Saini
सीएम नायब सैनी | Image: ANI

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के कदमों पर चलते हुए 'सुशासन' के सिद्धांत को आगे बढ़ाया है।

सैनी ने गुरुग्राम स्थित एसजीटी विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने पहली बार 1998 में 'सुशासन' के बारे में बात की थी जब वह प्रधानमंत्री थे।

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के तहत 2014 में उनके जन्मदिन 25 दिसंबर को 'सुशासन दिवस' घोषित किया गया था।

सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने लोगों के जीवन को सरल और बेहतर बनाने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में हरियाणा ने पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रणाली बनाने की दिशा में काम किया है, जिसमें योग्यता आधारित भर्ती, ऑनलाइन स्थानांतरण नीति पर ध्यान केंद्रित किया गया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे।

Updated 00:05 IST, December 25th 2024