sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:44 IST, January 25th 2025

PM मोदी कर सकते हैं भागलपुर का दौरा, शिवराज ने दी जानकारी

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने किसानों के हित में किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ वितरित करने के लिए बिहार आ सकते हैं।

Shivraj Singh Chauhan reviews agriculture sector
PM मोदी कर सकते हैं भागलपुर का दौरा, शिवराज ने दी जानकारी | Image: Screengrab From X

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने किसानों के हित में किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ वितरित करने के लिए बिहार आ सकते हैं। राज्य के एक दिवसीय दौरे के समापन के बाद शिवराज ने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत की। उन्होंने कहा, '24 फरवरी को प्रधानमंत्री का भागलपुर दौरा संभावित है। वह किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ वितरित कर सकते हैं। मोदी अपने कार्यकाल के दौरान कृषि को अधिक उत्पादक और विविध बनाने के लिए उठाए गए ऐतिहासिक कदमों के बारे में भी बात कर सकते हैं।'

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अगले महीने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव और बिहार में एक साल से भी कम समय में होने वाले चुनाव के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘आजकल चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़े और जीते जाते हैं। बिहार में चुनाव अभी बहुत दूर है। लेकिन दिल्ली में मैं भाजपा की जीत की भविष्यवाणी कर सकता हूं। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता से बाहर होने वाली है।’ शिवराज ने बिहार में जद(यू) सुप्रीमो नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की तारीफ करते हुए कहा केंद्र द्वारा कृषि के लिए दी गई बजटीय सहायता का राज्य सरकार ने 'पूरा उपयोग' किया है।

उन्होंने कहा…

उन्होंने कहा, ‘राज्य के किसानों को आश्वस्त रहना चाहिए कि अगले बजट में उन्हें और अधिक मदद मिलेगी।’ केंद्रीय कृषि मंत्री ने बिहार के किसानों द्वारा मखाना और लीची जैसी फसलों की खेती की प्रशंसा करते हुए कहा, 'सरकार किसानों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील है। इसलिए हमने मखाना की खेती के लिए मशीन लाने का फैसला किया है, जिसके लिए अभी तक हाथ से बहुत मेहनत करनी पड़ती है।'

उन्होंने कहा, ‘बिहार दलहन की अपनी समृद्ध उपज के लिए भी जाना जाता है। किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने उड़द, अरहर और मसूर के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रदान करने का फैसला किया है।’ इससे पहले, शिवराज ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘भारत रत्न’ कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर समस्तीपुर में एक समारोह में हिस्सा लिया, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हुए।

शिवराज का दिन में भागलपुर जाने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका यह दौरा रद्द करना पड़ा। बाद में पटना स्थित पुराना सचिवालय में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर समीक्षा बैठक की गई जिसमें दिल्ली, पटना एवं भागलपुर से कई वरिष्ठ अधिकारी जुड़े। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल भी ऑनलाइन माध्यम से भागलपुर से जुड़े।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। भागलपुर में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तैयारियों का ऑनलाइन जायजा लिया है। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। 24 फरवरी को भागलपुर में किसानों के लिए प्रधानमंत्री कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे।

ये भी पढ़ें - कैसी है अरविंद केजरीवाल की सिक्योरिटी, कितने जवान रहते हैं तैनात?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 07:44 IST, January 25th 2025