sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

पब्लिश्ड 07:11 IST, January 12th 2025

भारत की युवाशक्ति विकसित भारत का सपना जरूर साकार करेगी- यंग लीडर्स डायलॉग में बोले PM मोदी

India News: प्रधानमंत्री मोदी रविवार को ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में भाग ले रहे हैं और पूरा दिन इसमें शामिल प्रतिभागियों के साथ ही बिताने वाले हैं। यह कार्यक्रम बिना राजनीतिक संबंध वाले एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने के पीएम मोदी के प्रयासों का हिस्सा है। वहीं दूसरी ओर शिरडी में आज बीजेपी सम्मेलन है जिसमें शाह और नड्डा शामिल होंगे। हर अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi
PM Modi | Image: x

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में भाग ले रहे हैं और पूरा दिन इसमें शामिल प्रतिभागियों के साथ ही बिताने वाले हैं। यह कार्यक्रम बिना राजनीतिक संबंध वाले एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने के पीएम मोदी के प्रयासों का हिस्सा है। वहीं दूसरी ओर शिरडी में आज बीजेपी सम्मेलन है जिसमें शाह और नड्डा शामिल होंगे। 


23:41 IST, January 12th 2025

दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल की राजनीति को समझती है: प्रवीण खंडेलवाल

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल की राजनीति को समझती है। अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी में झुग्गीवासियों को घर देने में विफल रहे हैं...प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि दिल्ली के हर झुग्गीवासी को पक्का मकान दिया जाएगा।"


23:41 IST, January 12th 2025

AAP खुद फर्जी वोट बना रही है: विजेंद्र गुप्ता

रोहिणी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "असलियत यह है कि AAP खुद फर्जी वोट बना रही है...इन्हें लोगों से वोट नहीं मिलने वाला है इसलिए ये फर्जी वोट के आधार पर चुनाव में जीतने की गलतफहमी पाले हुए हैं...इस बार भाजपा की सरकार आ रही है और आपदा जा रही है...आपदा को नहीं सहेंगे और भाजपा को हम लाएंगे, यह दिल्ली की जनता कह रही है..."



23:41 IST, January 12th 2025

शकूर बस्ती को लेकर केजरीवाल के बयान को वीके सक्सेना ने बताया झूठ

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके. सक्सेना ने कहा, "आज अरविंद केजरीवाल शकूर बस्ती की झुग्गियों के नजदीक गए। वहां उन्होंने शकूर बस्ती को लेकर जो बयान दिया, वह पूरी तरह से झूठ है। 27 दिसंबर की DDA की बैठक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एलजी ने इस जमीन (शकूर बस्ती की जमीन) का लैंड यूज बदल दिया है। DDA ने न तो इस बस्ती का लैंड यूज बदला है और न ही DDA ने कोई बेदखली या तोड़फोड़ का नोटिस दिया है। केजरीवाल जानबूझकर झूठ बोल रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं...27 दिसंबर को DDA की बैठक में केजरीवाल जी के दो विधायक मौजूद थे...मेरी उनको सलाह है कि वो तत्काल प्रभाव से इस विषय पर झूठ बोलना बंद करें वरना DDA उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा..."


22:11 IST, January 12th 2025

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी की

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। तीसरी लिस्ट में मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से टिकट मिलने का ऐलान किया गया है। 



21:56 IST, January 12th 2025

उत्तराखंड को ग्रीन और क्लीन सिटी बनाने का प्रयास: सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "... हमारा प्रयास है कि हमारा शहर ग्रीन और क्लीन सिटी बनें। अभी इसका नाम देश के प्रमुख शहरों में आया है लेकिन आगे चलकर एक साफ शहर के रूप में इसकी और तरक्की हो... हमें काम करना पड़ेगा ताकि हमारा शहर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो... हमें अनेक योजनाओं को धरातल पर उतारना है लेकिन वह तभी संभव है जब निकायों में भी भाजपा सरकार होगी..."


21:09 IST, January 12th 2025

लोग शीला दीक्षित जी द्वारा किए गए विकास को याद करते हैं: संदीप दीक्षित

कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "... बहुत आश्चर्यजनक रहा है कि जिस घर में भी हम गए वे लोग शीला दीक्षित जी द्वारा किए गए विकास को याद करते हैं और उन्हीं स्मृतियों से वे कांग्रेस को भी याद कर रहे हैं... यहां तो अरविंद केजरीवाल को रिजेक्ट ही कर दिया है..."



21:07 IST, January 12th 2025

महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की तैयारी पूरी

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर कहा, "यह एक भव्य आयोजन है जिसमें 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने और संगम में स्नान करने की योजना है। उसी के मद्देनजर भारतीय रेल द्वारा भी एक व्यापक तैयारी की गई है। प्रयागराज क्षेत्र में हमारे 9 स्टेशन पड़ते हैं उनका पूरी तरह से पुनर्विकास किया गया है... नए रोडओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है... हमारा पूरा ध्यान इसी बात पर है कि हम यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान कर सकें..."


21:06 IST, January 12th 2025

महाकुंभ को लेकर रेलवे की तैयारी पर अश्विनी वैष्णव का बयान?

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ की तैयारियों पर कहा, "महाकुंभ के लिए रेलवे में पिछले 3 वर्षों से तैयारियां चल रही हैं। लगभग 5000 करोड़ रुपए के काम हुए हैं, इसमें स्टेशन के काम, गंगा जी पर नया पुल, नए स्टेशन बनाए गए, नए फुट ओवर ब्रिज बनाए गए हैं...आज रेलवे बोर्ड में एक नया वॉर रूम स्थापित किया गया है...यह वॉर रूम पूरे महाकुंभ के दौरान चलेगा। इस बार 13,000 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं...CCTV भी लगाए गए हैं..."



20:18 IST, January 12th 2025

AAP विधायक मोहिंदर गोयल को मिला दिल्ली पुलिस का नोटिस

AAP विधायक मोहिंदर गोयल ने फर्जी आधार कार्ड दस्तावेज मामले में जांच में शामिल होने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें एक और नोटिस भेजे जाने पर कहा, "कल 5 बजे मेरे पास एक नोटिस आया था... यह एक राजनैतिक षड़यंत्र है... हम कानून का सम्मान करते हैं। हमें कानूनी प्रक्रिया के तहत कोई भी नोटिस आएगा तो हम उसका जवाब देंगे। ये सभी मनगढ़ंत कहानियां हैं। चुनावों में पता चल रहा है कि दिल्ली में 70 की 70 सीटें आ रही हैं..."


20:17 IST, January 12th 2025

बांग्लादेशी घुसपैठियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा था: स्मृति ईरानी

भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा, "दिसंबर 2024 में दिल्ली के संगम विहार इलाके में फर्जी आधार, वोटर और पैन कार्ड बनाने का एक केस दर्ज हुआ था। इस केस की जांच में पाया गया कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक दुकान में बांग्लादेशी घुसपैठियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा था... डेटा विश्लेषण के बाद AAP के विधायकों का खौफनाक चेहरा सामने आया है। AAP के विधायक की मुहर और हस्ताक्षर के साथ कुल 26 आधार अपडेट फार्म मिले हैं। इनमें रिठाला विधानसभा से AAP नेता मोहिंदर गोयल और बवाना विधानसभा से विधायक जय भगवान के हस्ताक्षर और मुहर मिले हैं।"



20:14 IST, January 12th 2025

दिल्ली में शत प्रतिशत भाजपा सरकार आने की संभावना है: रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा, "शत प्रतिशत भाजपा सरकार आने की संभावना है। अरविंद केजरीवाल ने बहुत बड़े घोटाले किए हैं और उन्होंने अन्ना हजारे का नाम बदनाम करने का काम किया है। वे(अरविंद केजरीवाल) केवल आरोप लगाने का काम करते हैं... उन्होंने आज दिल्ली की छवि पर खतरा पैदा कर दिया है... रिपब्लिकन पार्टी ने 15 सीटों पर (उम्मीदवारी का)ऐलान किया है। हम खुद वहां 20 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और अन्य 50 सीटों पर हम भाजपा का समर्थन करेंगे। जिन सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे वहां से भाजपा को कोई नुकसान ना हो यह भी हम सुनिश्चित करेंगे। भाजपा सत्ता में आनी चाहिए इसके लिए हमारी कोशिश जारी रहेगी..."


18:56 IST, January 12th 2025

महागठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने INDI गठबंधन पर कहा, “महागठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था। आज अगर लोकसभा चुनाव होते हैं तो फिर महागठबंधन लड़ेगा।” दिल्ली विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, "कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी और सरकार बनाएगी... "



17:54 IST, January 12th 2025

AAP ने ऐसे लोगों के आधार कार्ड बनवाएं, जो यहां के निवासी नहीं है: कांग्रेस

कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा, "... AAP ने ऐसे लोगों के आधार कार्ड बनवाएं हैं जो यहां के निवासी नहीं है। यह एक बड़ा और गंभीर मुद्दा है... अरविंद केजरीवाल झूठे हैं। हमारे यहां सादिक नगर के पास राजीव कैंप में झुग्गी तोड़ने का नोटिस आया था। लेकिन इनके विधायक, पार्षद और लोकसभा प्रत्याशी में से कोई उस कैंप में नहीं आया था। हमने खुद कोर्ट जाकर उन्हें स्टे दिलवाया था..."


17:53 IST, January 12th 2025

'लोग महाकुंभ के पवित्र अवसर पर विवाह करने के लिए स्थान ढ़ूंढ़ रहे हैं'

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "कल से महाकुंभ की शुरूआत होगी और ये भव्य-दिव्य महाकुंभ अविस्मरणीय बनें इसे लेकर सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं... कुछ लोग इस पवित्र अवसर पर यहां विवाह करने के लिए स्थान ढ़ूंढ़ रहे हैं... मैं मानता हूं कि ITDC का यह उद्यम देश-दुनिया से आने वाले अनेक लोगों के महाकुंभ के अनुभव को अनूठा बनाने में कारगर साबित होगा।"



17:52 IST, January 12th 2025

झूठ-फरेब करके मुख्यमंत्री बने थे उद्धव ठाकरे: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज महाराष्ट्र के महाविजय के बाद पहली बार हम सब एकत्रित हुए हैं। आप सबको मालूम नहीं है कि आपने कितना बड़ा काम किया है... उद्धव ठाकरे ने हमारे साथ जो द्रोह किया था, 2019 में विचारधारा छोड़ी थी और बाला साहेब ठाकरे के विचारों को छोड़ा था। झूठ-फरेब करके वे मुख्यमंत्री बने थे, उन्हीं उद्धव ठाकरे को आपने उनकी जगह बताने का काम किया है... अस्थिरता की राजनीति को समाप्त करके एक मजबूत देवेंद्र फडणवीस सरकार देने का काम आपने किया है... सब हमारे विरोधी बाहें चढ़ाकर बैठे थे कि लोकसभा के बाद महाराष्ट्र में हमारी विजय होगी। उनके इस सपने को चकनाचूर करने का काम आप सभी ने किया है।"


17:17 IST, January 12th 2025

चुनाव में बताएंगे अपशब्द और गाली का बदला बिहारी कैसे लेते हैं: नित्यानंद राय

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को बहुत अपमानित किया है। यह बहुत आपत्तिजनक है। इस बार बिहार के लोग दिल्ली के चुनाव में अरविंद केजरीवाल को बता देंगे कि अपशब्द और गाली देने का बदला बिहारी किस रूप में लेते हैं। इस बार दिल्ली का चुनाव अरविंद केजरीवाल को बहुत महंगा पड़ेगा और पूर्वांचल को लोग मिलकर दिल्ली में इस बार भाजपा को शानदार जीत दिलाकर भारी बहुमत से वहां सरकार बनवाएंगे।"



17:16 IST, January 12th 2025

चन्द्रशेखर आजाद के बयान पर बृज भूषण शरण सिंह का पलटवार

महाकुंभ 2025 को लेकर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद के बयान पर भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "...जिसके अंदर जो रहता है उसे वो ही दिखाई देता है। जो दूसरों के अंदर पाप देखने का प्रयास करता है वो स्वयं पापी होता है... कुछ दिनों में उन्हें(चन्द्रशेखर आजाद) समझ आ जाएगा।"


17:15 IST, January 12th 2025

हर एक भारतीय राम मंदिर को लेकर भावनात्मक रूप से जुड़ा है: शाइना एन.सी.

शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर कहा, "हर एक भारतीय नागरिक राम मंदिर को लेकर भावनात्मक रूप से जुड़ा है... हम ये ही चाहेंगे कि भारत की अनेकता में एकता हो और हम सब मिलकर काम करते रहें। यही प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य भी है। इसी लक्ष्य के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार राम मंदिर जाएंगे और प्रार्थना करेंगे कि हमारा महाराष्ट्र प्रदेश नंबर 1 बने।"



17:15 IST, January 12th 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "हमें उम्मीद है कि कांग्रेस का प्रदर्शन पहले सेअच्छा रहेगा। दिल्ली के लोग याद करते हैं कि कांग्रेस के कार्यकाल में दिल्ली में काफी विकास के कार्य हुए थे..."


16:46 IST, January 12th 2025

पूर्वांचलियों ने दिल्ली को सजाने और सवारने में बड़ा काम किया: रवि शंकर प्रसाद

भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा, "कोरोना काल में उन्होंने बिहार और पूर्वांचल के लोगों को आनंद विहार भेज दिया था... आज पूर्वांचलियों ने दिल्ली को सजाने और सवारने में बड़ा काम किया है... वे(अरविंद केजरीवाल) रोहिंग्याओं पर चुप रहते हैं। ऐसे मुख्यमंत्री से क्या उम्मीद रखी जाए?"



16:45 IST, January 12th 2025

कल से प्रयागराज में महाकुंभ 2025 प्रारंभ हो रहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कल से प्रयागराज में महाकुंभ 2025 प्रारंभ हो रहा है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक यानि 45 दिन का यह भव्य आयोजन कल से शुरू होगा। इस पूरे आयोजन में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। मां गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के त्रिवेणी में, संगम में स्नान करने का एक सौभाग्य प्राप्त होगा। वहां लोगों को उत्तर प्रदेश को जानने, भारत की आध्यात्मिक विरासत को संतों के माध्यम से, उनके शिविरों के माध्यम से जानने और देखने का अवसर प्राप्त होगा।"


16:43 IST, January 12th 2025

सपा की सरकार आने पर निषाद समुदाय को नावें मुहैया कराई जाएंगी: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि निषाद समुदाय के लोगों को उचित सुविधाएं मुहैया कराई जाएं और मुफ्त नावें दी जाएं। अगर ये सरकार सुविधाएं नहीं देती हैं तो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद, जैसे हमने लैपटॉप मुहैया कराए, वैसे ही उन्हें मुफ्त नावें मुहैया कराई जाएंगी।” उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि दिल्ली (केंद्र सरकार) और लखनऊ (योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार) के बीच टकराव (राजनीतिक संघर्ष) चल रहा है।"



15:37 IST, January 12th 2025

भारत की युवाशक्ति विकसित भारत का सपना जरूर साकार करेगी- PM मोदी

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे सामने 25 साल का गोल्डन पीरियड है, अमृतकाल है और मैं पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरा हूं। भारत की युवाशक्ति विकसित भारत का सपना जरूर साकार करेगी। पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत यानि जो आर्थिक, सामरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त होगा।


14:49 IST, January 12th 2025

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग: PM मोदी बोले- भारत वास्तव में धन्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 में महिला सशक्तिकरण, खेल, संस्कृति, स्टार्टअप, बुनियादी ढांचे के विकास और अन्य विषयों पर ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियों की श्रृंखला देखी! भारत वास्तव में धन्य है कि उसे ऐसी प्रतिभाशाली युवा शक्ति मिली है।"



14:36 IST, January 12th 2025

युवाओं से अनुरोध कि नशे से दूर रहें- CM सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "आज स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती है, आज युवा दिवस है... मैं आज युवाओं से अनुरोध करना चाहूंगा कि इस अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हमें नशे से दूर रहना है... हमें अपना जीवन नशे को समाप्त करने में लगाना चाहिए, हर किसी को यह संकल्प लेना चाहिए।"


14:35 IST, January 12th 2025

इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ- कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे पर बोले अखिलेश

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "... कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई है। हमें उम्मीद है कि सरकार जख्मी हुए लोगों का इलाज कराएगी... सरकार को देखना चाहिए कि इस ठेके में कौन लोग शामिल थे?.. कन्नौज रेलवे स्टेशन पर जो हादसा हुआ है उसमें सुनने में आ रहा है कि सीमेंट और सरियें की जो गुणवत्ता वास्तव में होनी चाहिए थी वह नहीं थी... इतना भ्रष्टाचार पहले कभी नहीं हुआ होगा जितना भाजपा के समय में हुआ है।"



14:33 IST, January 12th 2025

मैं अपनी योग्यता के कारण नहीं, बल्कि भगवान की वजह से इस पर पर बैठा- अडाणी

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, "कभी-कभी जब मैं अपनी आंखें बंद करता हूं, तो मैं कहता हूं कि मैं अपनी योग्यता के कारण नहीं, बल्कि ईश्वर की वजह से इस पद पर बैठा हूं... हम समाज की मदद के लिए आप पर निर्भर रहेंगे। आपके पास एक शानदार संगठन और वितरण प्रणाली है जो अंततः लाखों लोगों तक पहुंचती है।"

इस साल प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए अडानी समूह और इस्कॉन ने हाथ मिलाया है। महाप्रसाद सेवा महाकुंभ मेले की पूरी अवधि, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रदान की जाएगी।


14:08 IST, January 12th 2025

पीएम ने 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' प्रदर्शनी में युवाओं से की बातचीत

पीएम मोदी ने आज भारत मंडपम में आयोजित 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025' प्रदर्शनी में मौजूद युवाओं से बातचीत की और उनके प्रोजेक्ट मॉडल भी देखे। 



14:02 IST, January 12th 2025

'केजरीवाल ने दिल्ली वालों से 10 वादे किए थे लेकिन...'हरदीप पुरी का प्रहार

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "... अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को 10 गारंटी दी थी। जिनमें उन्होंने कहा था कि वे हर परिवार को 24 घंटे और 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे। 24 घंटे पेय जल और 20,000 लीटर फ्री पानी देंगे... छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा देंगे... उन्होंने दिल्ली में 500 नए स्कूल बनाने और महिलाओं एवं छात्रों के लिए बसों में मुफ्त सफर देने का वादा किया था... इस वक्त यमुना नदी के प्रदूषण का स्तर निर्धारित स्तर से 500 गुना ज्यादा है..."


13:44 IST, January 12th 2025

केजरीवाल का नाम बदलकर कपटीवाल कर देना चाहिए- अजय आलोक

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के बयान पर भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, "अरविंद केजरीवाल का नाम बदलकर कपटीवाल कर देना चाहिए क्योंकि उनकी रग-रग में कपट झलकता है... उन्हें(अरविंद केजरीवाल) रमेश बिधूड़ी को कम आंकने की कोशिश नहीं करनी चाहिए..."
 



13:43 IST, January 12th 2025

CAG रिपोर्ट पर क्या बोले AAP सांसद संजय सिंह?

दिल्ली शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "ये CAG रिपोर्ट कहां से आई? दिल्ली में अभी आदर्श आचार संहिता लागू है। भाजपा चुनाव नियमों का उल्लंघन कर रही है और फर्जी खबरें फैला रही है। जब CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश ही नहीं की गई है, तो फिर आपके पास कहां से CAG रिपोर्ट आई?... यह बहुत गंभीर मामला है और जो भाजपा नेता इसके बारे में बात कर रहे हैं उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा जाना चाहिए...कोई CAG रिपोर्ट नहीं है..."

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर उन्होंने कहा, "भाजपा 'बुलडोजर' पार्टी है... बीजेपी ने 50 से अधिक बार झुग्गी-झोपड़ियों को उजाड़ने का अभियान चलाया है... उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त 2022 तक सभी को पक्का मकान दें। क्या ऐसा हुआ?..."


12:47 IST, January 12th 2025

वे झुग्गी वालों को कीड़े-मकोड़े समझते हैं- केजरीवाल

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमने देखा कि कैसे उनके (भाजपा) नेता झुग्गियों में सो रहे हैं। वे 5-10 साल नहीं सोए लेकिन पिछले 1 महीने से उनके नेता झुग्गियों में सो रहे हैं। उन्हें झुग्गी वालों से प्यार नहीं है। यह अमीरों की पार्टी है। उन्हें झुग्गी वालों से क्या लेना-देना? वे झुग्गी वालों को कीड़े-मकोड़े समझते हैं। उन्हें चुनाव से पहले झुग्गी वालों के वोट चाहिए और चुनाव के बाद उन्हें झुग्गी वालों की जमीन चाहिए। उन्हें उनकी जमीन और वोट दोनों से प्यार है। कल अमित शाह ने दिल्ली के कई इलाकों से झुग्गी वालों को बुलाया था। वहां उन्होंने मेरे लिए बहुत गंदी बातें कहीं। गृह मंत्री द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों की मर्यादा होनी चाहिए, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मेरे खिलाफ शब्दों का चयन किया, उसे सुनकर कोई भी सभ्य व्यक्ति शर्मिंदा हो जाएगा। मुझे अमित शाह से कोई दुश्मनी नहीं है। उन्हें जो कहना है कहने दीजिए, मैं राजनीति में अपने सम्मान के लिए नहीं आया हूं। मैं राजनीति में लोगों और देश के सम्मान के लिए आया हूं..."



12:45 IST, January 12th 2025

केजरीवाल ने झुग्गी वालों के लिए क्या किया है बता पाएंगे?- दुष्यंत कुमार

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, "क्या अरविंद केजरीवाल ये बता पाएंगे कि उन्होंने झुग्गी वालों के लिए क्या किया है? हम(भाजपा) हर झुग्गी वाले को पक्का मकान दे रहे हैं। हम अभी तक 4600 मकान दे चुके हैं... वे(अरविंद केजरीवाल) झुग्गी वालों का हक छीनकर अपना शीश महल बनाने का काम करते हैं... अरविंद केजरीवाल ने बहुत कोशिश की थी मुख्यमंत्री बने रहने की लेकिन उन्हें न्याय पालिका के सामने घुटने टेकने पड़े थे..."


12:44 IST, January 12th 2025

'कौन वास्तविक साधु और कौन साधु का वेश धरा है, जनता समझती है'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "तमाम ऐसी पार्टियां थीं जिनको श्री राम मंदिर  के निर्माण का विरोध था हालांकि आज परिस्थितियों की बाध्यता में उन्हें इसे स्वीकार करने पड़ा है। अमित शाह ने इन्हीं पार्टियों का वास्तविक चरित्र उजागर किया है। रामकथा में जनता को ये पता है कि जब रावण सीताहरण करने आया था तो वो आसुरी वेश में नहीं बल्कि साधु के वेश में आया था। आज कौन  वास्तविक साधु है और कौन साधु का वेश धरे हुए हैं, जनता इसे भी समझती है।"



11:58 IST, January 12th 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे एस जयशंकर

ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।


11:33 IST, January 12th 2025

दुनिया की सबसे बड़ी 3डी रंगोली निमार्ण में CM मोहन ने लिया भाग

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के अवसर पर दुनिया की सबसे बड़ी 3डी रंगोली निमार्ण में भाग लिया।



11:35 IST, January 12th 2025

BPSC Protest: पप्पू यादव ने आज बुलाया 'बिहार बंद'

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने BPSC परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर पटना के अशोक राजपथ पर विरोध प्रदर्शन किया।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज 'बिहार बंद' का आह्वान किया है।


11:05 IST, January 12th 2025

पीएम मोदी ने 'विकसित भारत युवा नेता संवाद' में लिया भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारत मंडपम में विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 में भाग लिया।



10:53 IST, January 12th 2025

स्वामी विवेकानंद कहते थे कि चुनौती जितनी बड़ी,जीत उतनी शानदार- CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में कहा, "स्वामी विवेकानंद कहते थे कि चुनौती जितनी बड़ी होगी, जीत उतनी ही शानदार होगी। यह आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा हो सकती है...अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत पर गर्व महसूस करने और आधुनिक ज्ञान-विज्ञान से खुद को वंचित न करने के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए।"


10:52 IST, January 12th 2025

जब स्वार्थ की टकराहट होगी तो वे बटेंगे- Indi गठबंधन पर गिरिराज का हमला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के डर से उनके खिलाफ INDI गठबंधन बनाया गया था। इनमें से किसी में भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लड़ने की ताकत नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए काम करते हैं और सोचते हैं। ये लोग देश के बाहर देश को गाली देते हैं। स्वाभाविक है कि स्वार्थी लोगों में जब स्वार्थ की टकराहट होगी तो वे बटेंगे।"



10:51 IST, January 12th 2025

झुग्गियों को लेकर शाह के बयान पर क्या बोले मनोज झा?

RJD सांसद मनोज झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, "उन्हें यह अब याद आ रहा है, अभी दिल्ली के चुनाव हैं इसलिए ऐसे बयान आएंगे। झुग्गियों को लेकर सभी दलों को नए सिरे से सोचना होगा क्योंकि ये सिर्फ श्रम आपूर्ति केंद्र नहीं है... अगर आपको चुनाव के समय इनकी चिंता हो रही है तो केंद्रीय गृह मंत्री जी ये ठीक नहीं है, ये चिंता आपको 12 महीने करनी चाहिए... दिल्ली चुनाव में वैचारिकी कहां है, ये शीश महल, राज महल नहीं चलेगा। आप रोजगार की बात क्यों नहीं कर रहे?..."


09:51 IST, January 12th 2025

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर क्या बोले सुकांता मजूमदार?

केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर कहा, "आज स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती है। इस अवसर पर हम सब यहां आए हैं। हम यहां एक छोटा मैराथन करेंगे... भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों के साथ आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में भारत के युवा न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व को एक नया आकार देंगे। हमारे युवाओं के पास दुनिया को आकार देने की क्षमता है..."



09:49 IST, January 12th 2025

हरीश खुराना को मोती नगर से मिला टिकट, बोले- पीएम मोदी, शाह और...

भाजपा नेता हरीश खुराना ने मोती नगर विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर कहा, "मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं अपने शीर्ष नेतृत्व, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत तमाम नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं... मैं इस जिम्मेदारी को पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा और पिछले 10 सालों में मोती नगर की जो भी स्थिति रही है, जो भी समस्याएं हैं... मुझे पूरा विश्वास है कि हम उन्हें दूर करके इसे एक आदर्श क्षेत्र बनाएंगे..."


09:45 IST, January 12th 2025

जिन कार्यकर्ताओं को टिकट मिल वे सभी अनुभवी- प्रवीण खंडेलवाल

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पार्टी की दूसरी सूची जारी होने पर कहा, "भाजपा ने जिन कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है, वे सभी अनुभवी कार्यकर्ता हैं। हम सभी कार्यकर्ताओं को पूरा विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में हमारी डबल इंजन की सरकार बनेगी और हम भारी बहुमत से जीतेंगे... पार्टी ने जिन कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाया है, वे सभी समर्पित कार्यकर्ता हैं..."



08:57 IST, January 12th 2025

कोहरे के चलते 25 ट्रेनें देरी से चल रही

राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ती ठंड के बीच घना कोहरा भी छाया हुआ है। भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।


08:54 IST, January 12th 2025

नागपुर में खेलों के लिए बहुत जुनून और उत्साह- कंगना रनौत

भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत ने खासदार क्रीड़ा महोत्सव पर कहा, "नागपुर में खेलों, शारीरिक गतिविधियों के लिए बहुत जुनून और उत्साह है। मुझे लगता है कि अन्य शहरों, गांवों, कस्बों को भी इसमें आगे आना चाहिए क्योंकि स्वास्थ्य जागरूकता बहुत अच्छी बात है..."

उन्होंने अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी पर कहा, "कल हमारी फिल्म की पहली स्क्रीनिंग यहां नागपुर में हुई और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी बहुत प्रशंसा की। हम चाहते हैं कि हर कोई 17 तारीख को जाएं और फिल्म का आनंद लें।"



08:53 IST, January 12th 2025

कंगना रनौत ने खासदार क्रीड़ा महोत्सव में लिया भाग

महाराष्ट्र के नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने खासदार क्रीड़ा महोत्सव 2025 में भाग लिया।


07:49 IST, January 12th 2025

कन्नौज की घटना बहुत दुखद- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "कन्नौज की घटना बहुत दुखद है। निर्माण के दौरान सुरक्षा रखने की जरूरत थी, लापरवाही बरती गई है और उसका परिणाम यह हुआ है कि अभी भी पूरी जानकारी नहीं मिली है कि सब मजदूर बचे हैं या नहीं...हमें उम्मीद है कि किसी भी मजदूर की जान नहीं जाएगी। सरकार की लापरवाही है और चाहे छोटा कार्य हो या बड़ा कार्य हो, उसमें लापरवाही के साथ-साथ भ्रष्टाचार शामिल है...सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि पहले मजदूरों का इलाज करवाएं और सरकार उनकी मदद करे..."



07:48 IST, January 12th 2025

कोंडली विधानसभा पर हम जीत कर दिखाएंगे- भाजपा उम्मीदवार प्रियंका गौतम

कोंडली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रियंका गौतम ने कहा, "मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और पूरी इकाई का धन्यवाद करती हूं, मैं उनकी हमेशा आभारी रहूंगी और इस कोंडली विधानसभा पर हम जीत कर दिखाएंगे... कांग्रेस अभी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है और हमारे यहां से भी जीत की स्थिति में नहीं है... जहां तक 2100 रुपए की बात है... 30 सितंबर की तारीख आतिशी मैडम ने दी थी आज तक पैसे नहीं आए..."


07:47 IST, January 12th 2025

असम में एक बच्चे में HMPV वायरस का पता चला- अस्पताल अधीक्षक

असम में HMPV वायरस के पहले मामले पर असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधीक्षक ध्रुव ज्योति ने कहा, “आज सुबह हमें रिपोर्ट मिली कि एक बच्चा जो यहां आया था, उसे खांसी और लक्षण थे, उसमें HMPV वायरस का पता चला। परीक्षण नियमित था लेकिन परिणाम सकारात्मक आए। चिंता की कोई बात नहीं है, बच्चा बिल्कुल ठीक है। यह 10 महीने का बच्चा है।”



07:10 IST, January 12th 2025

बीजेपी की गंदी नीयत का पर्दाफाश करूंगा- केजरीवाल

अमित शाह के भाषण के बाद अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि वह आज एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस पीसी में वह बीजेपी की गंदी नीयत को सबूतों के साथ उजागर करेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'आज अमित शाह जी ने मुझे और दिल्ली वालों को बहुत गालियां दी। इसका जवाब दिल्ली के लोग चुनाव में देंगे। अमित जी ने झुग्गी वालों को बहुत झूठ बोला। कल सुबह मैं एक प्रेस कॉफ्रेंस ऐसी झुग्गी बस्ती से करूंगा, जिसे तोड़ने का प्लान इन्होंने चुनाव के बाद किया हुआ है। पूरे सबूतों के साथ बीजेपी की गंदी नीयत का पर्दाफाश करूंगा।'


07:10 IST, January 12th 2025

शाह और नड्डा शिरडी में राज्य भाजपा सम्मेलन में लेंगे भाग

महाराष्ट्र के शिरडी में आज बीजेपी का सम्मेलन है जिसमें शाह और नड्डा शामिल होंगे। यह दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक है जिसमें आगामी राज्य स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी पर चर्चा होगी। 
 



07:10 IST, January 12th 2025

पीएम मोदी आज ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री  मोदी आज‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में भाग लेंगे और पूरा दिन इसमें शामिल प्रतिभागियों के साथ बिताएंगे। यह कार्यक्रम बिना राजनीतिक संबंध वाले एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने के उनके (प्रधानमंत्री के) प्रयासों का हिस्सा है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित किया जा रहा है, जो स्वामी विवेकानंद की जयंती है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मोदी पूरे भारत के 3,000 ‘गतिशील युवा’ नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।

अपडेटेड 23:41 IST, January 12th 2025