sb.scorecardresearch

Published 20:14 IST, August 28th 2024

जम्मू-कश्मीर के राजगढ़ में बादल फटने से 3 लोगों की मौत, 4 लापता; NDRF ने संभाला मोर्चा

J&K: रामबन के राजगढ़ में 26 अगस्त को बादल फटने की घटना में और शव मिले हैं, 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
rajgarh cloudburst
राजगढ़ में बादल फटा | Image: ANI

Rajgarh Cloudburst: जम्मू-कश्मीर में रामबन के राजगढ़ में 26 अगस्त को बादल फटने की घटना के बाद अब और शव मिले हैं, 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। तहसीलदार मेजर सिंह ने बताया है कि, लापता लोगों में से 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं। जिला प्रशासन ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए NDRF और बाकी सभी उपलब्ध संसाधनों को तलाशी और बचाव कार्यों में लगा दिया है।' वर्तमान में इलाके में खोज, बचाव और राहत कार्य तेजी से जारी है।

6 साल की बच्ची का शव बरामद

जम्मू-कश्मीर के रामबन के एक गांव में बुधवार (28 अगस्त) को 6 साल की बच्ची का शव बरामद किया गया, जिससे बादल फटने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है। जबकि बादल फटने के बाद से लापता हुए बाकी बचे चार लोगों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया है कि, सोमवार दोपहर राजगढ़ तहसील की कुमाते, ध्रमण और हल्ला पंचायतों में बादल फटने से तंगेर और दाड़ी नदियां उफना गई थी।

अचानक आई बाढ़ में 7 लोग लापता

राजगढ़ के तहसीलदार मेजर सिंह ने बताया कि, 'अचानक आई बाढ़ में तीन अलग-अलग परिवारों के 7 लोग लापता हो गए। वहीं शाजिया बानो का शव बुधवार दोपहर को उसके डूंगर धंदला गांव से तीन किलोमीटर नीचे की तरफ बचावकर्मियों ने बरामद किया है।' बता दें इससे पहले सोमवार और मंगलवार को गडग्राम के यासिर अहमद (20) और सुली-कुमाटे के खालिद अहमद परिहार (12) के शव बरामद किये गए थे।

4 स्कूल और कई इमारतें क्षतिग्रस्त  

बचाव अभियान की निगरानी कर रहे तहसीलदार सिंह ने कहा कि पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (State Disaster Response Force) और स्थानीय स्वयंसेवकों वाली बचाव टीम चार बाकी चार लापता अहमद की मां नसीमा बेगम (42), परिहार की मां गुलशन बेगम (42), बहन सीरत बानो (8) और डुंगर डंडल्लाह निवासी 6 साल की कजिया बानो का पता लगाने में जुटी हैं। अधिकारियों ने आगे बताया कि, कम से कम चार सरकारी स्कूल और कुछ बाकी इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि तीन निजी वाहन बाढ़ में बह गए।

यह भी पढ़ें : Haryana Election: चुनावी रंग रंगे CM नायब सिंह सैनी, चलाई बलद बग्गी

यह भी पढ़ें : MP: बच्ची को अकेला देख अस्पताल के बाथरूम में दुष्कर्म की कोशिश, भागते आरोपी को लोगों ने पकड़ा 

Updated 22:29 IST, August 28th 2024