पब्लिश्ड 23:13 IST, January 22nd 2025
पटोले ने फडणवीस की दावोस यात्रा पर कटाक्ष किया, महाराष्ट्र में ‘जंगल राज’ की बात कही
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री दावोस गए हैं...उन्हें राज्य में हो रही चीजों पर ध्यान देना चाहिए।"
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की दावोस यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह ऐसे समय में राज्य से बाहर हैं जब सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में दो जिला प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर विवाद है।
पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में पटोले ने ठाणे जिले में यौन उत्पीड़न के मामले के एक आरोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़ के संदर्भ में भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि महाराष्ट्र में ‘‘जंगल राज’’ है।
राकांपा (एसपी) के अध्यक्ष के साथ अपनी मुलाकात पर पटोले ने कहा, ‘‘मैंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए शरद पवार साहेब से मुलाकात की। हमने विधानसभा में विपक्ष के नेता की नियुक्ति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। मैंने सुना था कि पवार साहेब अस्वस्थ हैं और यह भी एक कारण है कि मैं उनसे मिलने आया।’’
विश्व आर्थिक मंच की बैठक के लिए फडणवीस की स्विट्जरलैंड यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री दावोस गए हैं...उन्हें राज्य में हो रही चीजों पर ध्यान देना चाहिए। नासिक और रायगढ़ जिलों के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति रोक दी गई है। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में क्या हो रहा है?”
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से कैबिनेट मंत्री अदिति तटकरे को उनके गृह जिले रायगढ़ का प्रभारी मंत्री तथा भाजपा नेता गिरीश महाजन को नासिक जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किए जाने पर प्रतिद्वंद्वी दावों के सामने आने के बाद रोक लगा दी गई।
बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “हमारे पास ऐसी सरकार है जो मुठभेड़ कर रही है। जंगल राज खत्म होना चाहिए। इस मामले से जुड़े कई सिरे हैं और उनमें से कुछ पुलिस आयुक्त कार्यालय तथा ‘मंत्रालय’ (राज्य सचिवालय) तक भी जाते हैं।’’
हालांकि, उन्होंने अपनी टिप्पणी के बारे में विस्तार से नहीं बताया।
राज्य में कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के प्रमुख ने कहा, ‘‘हमारे आलाकमान ने केंद्र के साथ-साथ राज्य में भी बड़े बदलाव करने का फैसला किया है। बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। मैंने पिछले चार वर्षों से (एमपीसीसी प्रमुख के रूप में) काम किया है। पार्टी अध्यक्ष (उनके उत्तराधिकारी पर) अंतिम निर्णय लेंगे।’’
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि जनता दल (यूनाइटेड) और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) समर्थित भाजपा नीत केंद्र सरकार ‘‘अस्थिर’’ हो गई है। पटोले ने कहा कि बिहार के राज्यपाल को बदलने से जद (यू) नेता और भाजपा के सहयोगी एवं राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हैं।
अपडेटेड 23:13 IST, January 22nd 2025