Published 07:56 IST, November 25th 2024
संसद का शीतकालीन सत्र आज से,वक्फ बिल समेत कई अहम विधेयक पर होगी चर्चा,मणिपुर हिंसा पर हंगामे के आसार
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के लिए वक्फ संशोधन विधेयक समेत 16 विधेयक सूचीबद्ध किए गए हैं।
Advertisement
Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र की आज, 25 नवंबर से शुरुआत हो रही है। केंद्र सरकार सोमवार से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 5 नए कानून सहित 15 विधेयक पेश करने की तैयारी में है। सत्र के पहले दिन परंपरा के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी संसद भवन परिसर में सबसे पहले महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देंगे। इससे पहले रविवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें संसद के सुचारू संचालन की अपील की गई थी
शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के लिए वक्फ संशोधन विधेयक समेत 16 विधेयक सूचीबद्ध किए गए हैं,जबकि विपक्ष मणिपुर में जारी जातीय हिंसा और गौतम अडाणी के खिलाफ अमेरिकी अदालत के अभियोग के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। वहीं, इस बार सबकी निगाहें वक्फ संशोधन विधेयक पर होंगी, जिसे मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में पेश किए जाने के बाद संयुक्त संसदीय समिति(JPC) को भेज दिया था।
संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ
वहीं, संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर 26 नवंबर को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम संविधान सदन में होगा। केंद्र सरकार संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले रविवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से एक अहम बैठक की। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बुलाई गई इस बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक), शिवसेना, बीजू जनता दल (बीजद) और अन्य दलों के नेता शामिल हुए। वहीं, कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अल्पकालिक चर्चा के लिए राज्यसभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम के नियम 176 के तहत राज्यसभा के महासचिव को पत्र लिखा है।
शीतकालीन सत्र में इन विधेयकों पर होगी चर्चा
शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के लिए वक्फ संशोधन विधेयक समेत 16 विधेयक सूचीबद्ध किए गए हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण वक्फ संशोधन विधेयक है, जिसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति द्वारा लोकसभा में अपनी रिपोर्ट सौंपने के बाद विचार और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इसके साथ वर्ष 2024-25 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों के प्रथम बैच पर प्रस्तुति, चर्चा और मतदान को भी सूचीबद्ध किया गया है।
मणिपुर हिंसा पर हंगामे के आसार
सरकार द्वारा सूचीबद्ध अन्य विधेयक पंजाब न्यायालय (संशोधन) विधेयक है। इसके अलावा, तटीय नौवहन विधेयक और भारतीय बंदरगाह विधेयक को भी पेश और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। बता दें कि वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक सहित आठ विधेयक लोकसभा में लंबित हैं और दो अन्य विधेयक राज्यसभा में लंबित हैं। वहीं, विपक्ष मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है, ऐसे में सत्र के पहले ही दिन हंगामे के आसार है।
07:50 IST, November 25th 2024