Published 14:31 IST, December 21st 2024
Parliament Scuffle: संसद में धक्का कांड की जांच करेगी क्राइम ब्रांच की SIT, 7 सदस्यीय टीम का गठन
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पार्लियामेंट केस के लिए SIT बनाई है, जिसमें 7 लोग शामिल होंगे। क्राइम ब्रांच की इस एसआईटी को डीसीपी रैंक के अधिकारी लीड करेंगे।
Parliament Scuffle: शीतकालीन सत्र के आखिरी समय में संसद के भीतर हुए धक्का कांड की जांच के लिए टीम का गठन हो गया है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पार्लियामेंट केस के लिए SIT बनाई है, जिसमें 7 लोग शामिल होंगे। क्राइम ब्रांच की इस एसआईटी टीम को डीसीपी रैंक के अधिकारी लीड करेंगे।
संसद परिसर में हुई हाथापाई के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने मामले को जांच के लिए क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था। संसद के बाहर गुरुवार को धक्कामुक्की हुई थी और उस दौरान कथित हमले के मामले में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने जवाबी शिकायत दर्ज कराई। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने दोनों मामलों को अपराध शाखा को सौंप दिया। फिलहाल इसमें एसआईटी का गठन हुआ है। SIT टीम में 7 लोग शामिल रहेंगे, जिसमें 2 एसीपी रैंक अधिकारी, दो इंस्पेक्टर और 3 सब इंस्पेक्टर शामिल है। SIT को डीसीपी रैंक अधिकारी हेड करेंगे।
संसद में आमने-सामने आए थे कांग्रेस- BJP सांसद
19 दिसंबर को कांग्रेस और बीजेपी के सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया था। दोनों ही दल एक दूसरे पर बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगा रहे थे। शीतकालीन सत्र के दौरान संविधान पर संसद में काफी चर्चा हुई। उसी के बाद मामला बाबा साहेब के सम्मान और अपमान तक गया। संसद में बीजेपी के सांसदों ने बारी-बारी से अपने भाषणों में कांग्रेस को उसका इतिहास याद दिलाते हुए भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगा। हालांकि सदन में गृह मंत्री अमित शाह की एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई और बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का उल्टा आरोप लगाया।
राहुल गांधी पर लगा BJP सांसदों को धक्का देने का आरोप
19 दिसंबर को जब संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन हो रहा था तो बीजेपी-कांग्रेस के सांसद आमने सामने थे। इसी दौरान आरोप लगा कि राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दिया,जिससे वो चोटिल हो गए। तस्वीरों में प्रताप सारंगी के सिर पर चोट लगी हुई थी। बाद में दोनों बीजेपी सांसदों को अस्पताल में भर्ती करवाया पड़ा था। बीजेपी की एक महिला सांसद ने भी राहुल गांधी पर आरोप लगाए थे कि कांग्रेस सांसद उनके बेहद करीब तक आ गए थे, जिससे वो असहज हो गई थीं। इन आरोपों के बीच कांग्रेस की तरफ से भी बीजेपी सांसदों पर धक्कामुक्की करने के आरोप लगाए गए थे। दोनों ही दलों ने उसके बाद पुलिस में एक दूसरे के खिलाफ शिकायतें दी थीं। फिलहाल इन शिकायतों के बाद पूरे वाकये की जांच के लिए SIT गठित हुई है।
Updated 15:34 IST, December 21st 2024