Published 17:30 IST, December 2nd 2024
'जनता का पैसा बर्बाद करना ठीक नहीं', विपक्षी दलों के साथ बैठक के बाद सदन में हंगामे पर बोले रिजिजू
लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही स्थगित होने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा सभी विपक्षी दलों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उनका बयान सामने आया।
संसद में शीतकालीन सत्र का आज 5वां दिन था। 5वें दिन भी दोनों सदनों में कार्यवाही ठप रही। बता दें, शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह में कुछ देर तक कार्यवाही चलने के बाद भारी हंगामे की वजह से ठप कर दी गई। वहीं दूसरे हफ्ते के पहले दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ। लोकसभा और राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की।
बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "आज लोकसभा स्पीकर के साथ ऑल पार्टी फ्लोर लीडर्स की बैठक हुई। कुछ दिनों से संसद में बने गतिरोध पर सबने चिंता व्यक्त की है। संसद इतने दिन तक नहीं चलना, जनता का पैसा बर्बाद करना, ये ठीक नहीं है। 13-14 दिसंबर को लोकसभा में संविधान पर चर्चा होगी, पूरा दिन इस पर बहस होगी। 16 और 17 को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा होगी।"
उन्होंने आगे कहा कि हंगामा कर संसद की प्रक्रिया को रोकना ठीक बात नहीं है, ये सबने माना है। विपक्ष के सांसदों से अनुरोध है, जो आज समझौता हुआ है, हम सब मिलकर संसद को अच्छे से चलाएं। देश देखना चाहता है कि हमारे सांसद कैसे काम करते हैं। कल से सुचारू रूप से संसद चलेगी, ऐसा समझौता हुआ है। जो भी चर्चा, जो भी विषय कोई भी पार्टी रखना चाहती है उसके नियम हैं। नियम के तहत इजाजत दी जाती है, नियम के बाहर जाकर कोई नहीं कर सकता है। कल से चर्चा शुरू होगी ये अच्छी बात है। शीत कालीन सत्र के समय का हम अच्छे से उपयोग करेंगे। समाजवादी हो, कांग्रेस, टीएमसी अपना नोटिस देंगे, उसपर स्पीकर विचार करेंगे।
Updated 17:30 IST, December 2nd 2024