Published 23:05 IST, October 16th 2024
'वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना है संसद भवन...', मौलाना बदरुद्दीन अजमल का चौंकाने वाला दावा
AIUDF के चीफ और असम के जमीयत उलेमा प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने चौंकाने वाला दावा किया है। अजमल ने दावा किया है संसद भवन वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना हुआ है।
अक्सर अपने कट्टरपंथी बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के चीफ और असम के जमीयत उलेमा प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने चौंकाने वाला दावा किया है। अजमल ने दावा किया है संसद भवन वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना हुआ है।
मौलाना बदरुद्दीन अजमल यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक दावा किया कि आवाजें उठ रही हैं और दुनिया भर में वक्फ संपत्तियों की एक सूची सामने आई है संसद भवन, आसपास के क्षेत्र, वसंत विहार के आसपास के क्षेत्रों से लेकर हवाई अड्डे तक का निर्माण वक्फ संपत्ति पर किया गया है।
मुसलमानों को सौंपी जाएं वक्फ की जमीनें- बदरुद्दीन अजमल
वक्फ बिल का विरोध करते हुए मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि ये गलत है। उन्होंने वक्फ की सारी जमीने मुसलमानों को सौंप देनी चाहिए। अगर सरकार मुसलमानों को जमीन दे देगी तो हमारे समाज के शिक्षा, स्वास्थ और अनाथालय का इंतजाम खुद कर लेंगे। इसके लिए हमें सरकार का कोई अहसान नहीं चाहिए।
बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जैसे धारा 370 को खत्म कर दिया, तीन तलाक को खतम कर दिया वैसे ही वक्फ को नुकसान पहुंचाना चाहती है।
Updated 23:05 IST, October 16th 2024