sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 15:02 IST, August 9th 2024

मनु भाकर ने CM सैनी से मुलाकात के बाद बोलीं- 'हरियाणा की खेल नीति हमेशा चर्चा में रही'

ओलंपिक स्टार मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने हरियाणा सीएम नायब सैनी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने हरियाणा के खेल नीति की तारीफ की।

Reported by: Kanak Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
मनु भाकर ने CM सैनी से मुलाकात के बाद बोलीं- 'हरियाणा की खेल नीति हमेशा चर्चा में रही'
undefined | Image: undefined
Advertisement

ओलंपिक में दो पदक जीत कर देश का नाम रोशन करने वाली भारत की बेटी मनु भाकर जब पेरिस से वापस अपने वतन लौटीं तो जनता ने उनकी स्वागत में अपनी पलकें बिछा दी। वहीं वापस लौटने के बाद शूटिंग स्टार मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की।

हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मनु भाकर ने कहा, "बहुत अच्छा लगता है सीएम साहब से मिलना। हरियाणा की खेल को लेकर नीति हमेशा ही चर्चा में रहती है। हरियाणा एक ऐसा प्रदेश है, जो देश को बहुत सारे अच्छे-अच्छे खिलाड़ी देता है और पदक लेकर आते हैं।"

हरियाणा ने देश को दिए अच्छे खिलाड़ी: मनु भाकर

मनु ने हरियाणा की तारीफ की और देश के लिए इसके योगदान के बारे में भी खूब कहा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आगे वो पढ़ाई करेंगी। ओलंपिक स्टार ने कहा, "मुझे लगता है कि हरियाणा कुछ ना कुछ अच्छा ही कर रहा है, जिसकी वजह से खिलाड़ी भी पदक लेकर आ रहे हैं। हमें और आगे बढ़ना चाहिए और अच्छा करना चाहिए। हमें यहां नहीं रुकना चाहिए। तरक्की की और भी उम्मीदें हैं। अभी मैं 22 साल की ही हूं। कुछ समय पढ़ाई करूंगी। आगे देखती हूं कि क्या करना है।"

हरियाणा के कल्चर को लेकर क्या बोलीं मनु भाकर?

हरियाणा के कल्चर के बारे में मनु भाकर ने कहा, "हरियाणा के लोग ही स्पोर्ट्स को पसंद करते हैं, जो कल्चर हमारा बना हुआ है कि हम खाना बहुत अच्छा, घर का बना ही खाते हैं। मां-बाप भी बिल्कुल बचपन से ही स्टेडियम में लेकर जाते हैं कि खेलो-कूदो। हमलोग बचपन से ही खेलते आए हैं। एक तो कल्चर बहुत अच्छा है और सरकार की ओर से कई चीजों में बहुत फायदा मिला है।"

उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी जब देश छोड़कर देश के लिए खेलने जाता है, तो उसका टारगेट गोल्ड ही रहता है। मेरी भी यही इच्छा रहेगी कि मैं अपने देश के लिए गोल्ड जीतूं। इस बार भी उम्मीद थी कि और भी बेहतर होगा। पर मैं उतनी ही ग्रेटफुल हूं कि मैं अपने देश के लिए और अच्छा कर पाऊं।

इसे भी पढ़ें: 'आपका टोन जो है, स्वीकार्य नहीं'...राज्यसभा में सभापति से बोलीं जया बच्चन, भड़क गए जगदीप धनखड़

15:02 IST, August 9th 2024