sb.scorecardresearch

Published 11:12 IST, October 14th 2024

'ये देश है या, ऐसे दो टके के अपराधी को...', पप्पू यादव का लॉरेंस बिश्नोई को ओपन चैलेंज

पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया और कहा कि अगर कानून से इजाजत मिले तो वह इस गैंग के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म कर देंगे।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
pappu yadav challenge to lawrence bishnoi gang
पप्पू यादव की चुनौती | Image: PTI

Pappu Yadav on Lawrence Bishnoi Gang: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई दहशत में है। हत्याकांड के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आ रहा है। गैंग ने बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी ले ली है। साथ ही मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर जिस तरह दशहत बढ़ने लगी है। उस बीच पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गैंग को खुली चुनौती दे डाली है।

गुस्से में पप्पू यादव ने दे डाली खुली चुनौती

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर पप्पू यादव का गुस्सा सरकार पर फूट पड़ा है। उन्होंने इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया और कहा कि अगर कानून से इजाजत मिले तो वह इस गैंग के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म कर देंगे।

पप्पू यादव ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट कर कहा, "यह देश है या हिजड़ों की फौज... एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।"

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

इससे पहले एक दूसरे पोस्ट में पप्पू यादव ने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महाजंगलराज है। Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण! बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है। BJP गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख वाले नेताओं की रक्षा नहीं कर पा रही है, तो आमलोगों का क्या होगा?

फेसबुक पर पोस्ट कर ली गई हत्या की जिम्मेदारी

शनिवार (12 अक्टूबर) की रात को अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रात 9:30 बजे बाबा सिद्दीकी अपने दफ्तर से घर के लिए निकले ही थी कि तभी कार से आए तीन शूटरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। फायरिंग के तुरंत बाद ही बाबा सिद्दीकी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांसें लीं थी। हमले में बाबा सिद्दीकी को पेट में दो गोली लगी थी और एक गोली उनके सीने में लगी थी।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फेसबुक पर शुभु लोनकर महाराष्ट्र नाम के यूजर ने पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लिखा गया कि बाबा सिद्दीकी के मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। साथ ही यह भी कहा कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना। 

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी जीशान अख्तर की क्राइम कुंडली, जानिए कैसे हुई लॉरेंस गैंग में एंट्री

Updated 11:37 IST, October 14th 2024