sb.scorecardresearch

Published 12:05 IST, July 8th 2024

Crime News: गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, घर में घुसकर मां-बाप और बेटा की गला रेत कर हत्या

जब छोटा बेटा घर आया तो देखा कि बाहर सो रहे माता-पिता लहूलुहान मृत पड़े हैं, जिसपर वह शोर मचाते हुए सो रहे बड़े भाई को जगाने गया तो उसे भी मृत पाया।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
triple murder
ट्रिपल मर्डर से दहशत | Image: Shutterstock/ Representative

Triple Murder in UP: गाजीपुर में नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्ही कला गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में भय और सनसनी का माहौल है। इस घटना में राम आशीष बिंद (45), उनकी पत्नी देवंती बिंद (40) और उनके बेटे आशीष बिंद (20) की मौत हो गई है। घटना की जानकारी पुलिस को छोटे बेटे ने दी, जो उस समय घर के बाहर था।

मौके पर एसपी ओमवीर सिंह सहित कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

छोटा बेटा घर आया तो घर में शवों को देखा

कुसुम्ही कला गांव में यहां तीन लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त छोटा बेटा घर से बाहर गया था। जब वह घर पहुंचा तो शवों को देखने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद खुद एसपी भी मौके पहुंचे, इसके अलावा पुलिस दल भी घटनास्थल पर पहुंच गया था। पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी ली। एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। रात 2 बजे बजे छोटे बेटे ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि छोटा बेटा गांव में किसी आयोजन में गया था। घर आने के बाद उसी ने सबसे पहले शवों को देखा और पुलिस को फोन किया। एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित कर दी है।

यह भी पढ़ें : BMW हिट एंड रन केस में बड़ी कार्रवाई, आरोपी के पिता और ये शख्स गिरफ्तार

पहले मां फिर पिता और फिर भाई को मृत देखा

खबरों के मुताबिक, मुंशी बिंद और पत्नी देवंती घर के बाहर झोपड़ी में अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे। जबकि बड़ा बेटा राम आशीष घर में सो रहा था, वहीं, छोटा बेटा गांव में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखने गया था। देर रात जब वो घर आया तो देखा कि बाहर सो रहे माता-पिता लहूलुहान मृत पड़े हैं, जिसपर वह शोर मचाते हुए घर में सो रहे बड़े भाई को जगाने गया तो उसे भी मृत देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। 

यह भी पढ़ें : ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट जाने पर दिया बड़ा बयान

Updated 12:34 IST, July 8th 2024