sb.scorecardresearch

Published 23:16 IST, October 26th 2024

पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने अदियाला जेल में इमरान खान से मुलाकात पर प्रतिबंध हटाया

पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने एक साल से अधिक समय से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात पर लगा प्रतिबंध शनिवार को हटा लिया।

Follow: Google News Icon
  • share
Imran Khan
इमरान खान | Image: PTI

पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने एक साल से अधिक समय से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात पर लगा प्रतिबंध शनिवार को हटा लिया। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री खान (72) सहित अन्य कैदियों से मुलाकात पर प्रतिबंध हटा दिया है, जो सुरक्षा चिंताओं के कारण 4 अक्टूबर को लगाया गया था।

पाकिस्तान सरकार ने खान की बैठकों पर उस वक्त प्रतिबंध लगा दिया था, जब उनकी पार्टी ने 4 अक्टूबर को इस्लामाबाद में उनकी रिहाई और ‘‘न्यायपालिका की स्वतंत्रता’’ की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।

इससे पहले, उन्होंने कहा था कि वह अपनी पूरी जिंदगी जेल में बिताने के लिए तैयार हैं, लेकिन ‘‘हकीकी आजादी’’ (असली आजादी) के लिए अपने संघर्ष से समझौता नहीं करेंगे। पिछले महीने खान ने दावा किया था कि उन्हें जेल में दयनीय स्थिति में रखा जा रहा है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:16 IST, October 26th 2024