sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:41 IST, January 16th 2025

मुंबई में पतंग के मांझे से घायल 60 से अधिक पक्षियों को बचाया गया

मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिवसीय अभियान के तहत पशु कार्यकर्ताओं ने मुंबई में पतंग के मांझे से घायल हुये 60 से अधिक पक्षियों को बचाया है। वन्यजीव कल्याण समूह ने इसकी जानकारी दी ।

Follow: Google News Icon
  • share
Over 60 birds injured by kite strings
मुंबई में पतंग के मांझे से 60 से अधिक पक्षी घायल | Image: X@CricCrazyJohns

मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिवसीय अभियान के तहत पशु कार्यकर्ताओं ने मुंबई में पतंग के मांझे से घायल हुये 60 से अधिक पक्षियों को बचाया है। वन्यजीव कल्याण समूह के एक प्रतिनिधि ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी । प्रतिनिधि ने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों में चीनी मांझे की बिक्री और निर्माण पर प्रतिबंध के बावजूद नायलॉन एवं कांच से बने मांझे का इस्तेमाल जारी है और लोग इन्हें गैर-जिम्मेदाराना तरीके से फेंक देते हैं।

‘रेसक्विंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर’ (आरएडब्ल्यूडब्ल्यू) के संस्थापक पवन शर्मा ने बताया कि 13 से 15 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय शिविर के दौरान शहर भर में 60 से अधिक घायल पक्षियों को बचाया गया। उन्होंने बताया कि कुछ पक्षी बचाए जाने से पहले ही मर गए, जबकि कुछ मांझे से लगी चोटों के कारण उपचार के लिए ले जाए जाने तक जीवित नहीं बच सके।

इस अभियान में शामिल रिवाईल्ड नामक संस्था के प्रतिनिधि ने कहा कि बचाए गए पक्षियों की चिकित्सीय जांच की जा रही है और उनमें से कई की सर्जरी एवं उनके पुनर्वास की योजना बनाई गई है। शर्मा ने कहा, ‘‘हम विभिन्न स्थानों पर पाए गए मांझे को बरामद कर उसका निपटान कर रहे हैं, ताकि यह और अधिक पक्षियों की जान न ले ।’’

यह भी पढ़ें: 'तेरा बेटा अनोखा नहीं है', जब जय शाह को पड़ी अमित शाह से फटकार, VIRAL

अपडेटेड 14:41 IST, January 16th 2025