sb.scorecardresearch

Published 07:16 IST, March 25th 2024

'जेल से चोर ही गिरोह चलाते हैं', अरविंद केजरीवाल को लेकर ये क्या बोल गए बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम

Delhi News: अरविंद केजरीवाल को लेकर बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी दुष्यंत गौतम ने बड़ा बयान दे दिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Dushyant Gautam
Dushyant Gautam | Image: PTI

Delhi News: अरविंद केजरीवाल को लेकर बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी दुष्यंत गौतम ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा- 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक मुख्यमंत्री जेल के अंदर है और अपनी जिद के कारण वहां से मंत्रालय को जलाना चाहता है। आज तक ऐसा नहीं हुआ। वह (अरविंद केजरीवाल) एक गिरोह के नेता हैं। जेल से चोर ही गिरोह चलाते हैं।'

इससे पहले दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत से जल मंत्री को दिये गये उनके निर्देश को पहले से लिखी कहानी करार दिया। इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी को दिल्ली के लोगों के लिए जश्न का कारण बताया।

तिवारी ने कहा, ‘‘प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में एक अपराधी (आरोपी) है और उसका हवाला देकर आज एक कहानी लिखी गयी कि दिल्ली में पानी और सीवर से जुड़ी सुविधाएं अव्यवस्थित हैं।’’ दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में मीडिया को बताया कि उन्हें शनिवार देर रात ईडी की हिरासत से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शहर की सरकार चलाने के संबंध में निर्देश मिले हैं। भाजपा नेता का यह बयान इसके बाद आया है ।

केजरीवाल को ईडी ने बृहस्पतिवार को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था। अदालत ने शुक्रवार को उन्हें 28 मार्च तक केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था। तिवारी ने कहा उन्होंने कहा, ‘‘यह (केजरीवाल का निर्देश) तब आया है जब दिल्ली में कोई भी उनके समर्थन में नहीं आया। उनकी गिरफ़्तारी पर जनता ने दुःख व्यक्त नहीं किया।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘वास्तव में, वे (जनता) जश्न मना रहे हैं, मिठाइयां बांट रहे हैं और पटाखे फोड़ रहे हैं कि जिस आदमी ने दिल्ली को रुलाया वह अब सलाखों के पीछे है।’’

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः यूपी में बीजेपी ने उतारे 13 प्रत्याशी, 9 सांसदों का काट दिया टिकट; जानें क्या रही वजह

Updated 08:32 IST, March 25th 2024