sb.scorecardresearch

Published 08:31 IST, December 17th 2024

'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल लोकसभा में आज होगा पेश, BJP ने जारी की व्हिप, विरोध की तैयारी में विपक्ष

लंबे इंतजार के बाद कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल दोपहर करीब 12 बजे ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ से संबंधित विधेयकों को पेश करेंगे।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
 Parliament Winter Session
Parliament Winter Session | Image: PTI

संसद के शीतकालीन सत्र में लंबे इंतजार के बाद लोकसभा में आज,17 दिसंबर को एक राष्ट्र, एक चुनाव (One Nation one Election) बिल पेश किया जाएगा। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल लोकसभा में इस विधेयक को पेश करेंगे। बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी की है। वहीं, विपक्ष बिल के विरोध में है। ऐसे में मंगलावर को सदन में भारी हंगामा देखने को मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक, कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल दोपहर करीब 12 बजे ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ से संबंधित विधेयकों को पेश करेंगे। दो विधेयक - संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और संघ राज्यक्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक - सोमवार को लोकसभा में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं। पहला संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के एक साथ चुनाव कराने के लिए, जबकि दूसरा विधेयक दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी में विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ कराने के लिए होगा।

अब लोकसभा में पेश होगा वन नेशन, वन इलेक्शन बिल

बता दें कि बीते गुरुवार को मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में वन नेशन, वन इलेक्शन से जुड़े बिल को मंजूरी दी थी। जिससे इसे संसद में पेश करने का रास्ता साफ हो गया। इससे पहले सितंबर महीने में कैबिनेट ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उच्चस्तरीय कमेटी के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी थी। जिसका उद्देश्य 100 दिनों के भीतर शहरी निकाय और पंचायत चुनावों के साथ-साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराना है। इसके लिए केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में एक हाईलेवल कमेटी बनाई थी।

बिल के विरोध की तैयारी में विपक्ष

'वन नेशन-वन इलेक्शन' को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विचार अलग-अलग हैं। संसद में पेश किए जाने से पहले विधेयक पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस छिड़ी है। विपक्ष के कई दलों ने इस विधेयक का विरोध किया है।  सूत्रों के मुताबिक, सरकार के बिल को NDA के घटक दलों का समर्थन मिल चुका है, जबकि विपक्ष इस बिल के विरोध की योजना बना चुकी है। ऐसे में आज संसद में काफी हंगामा देखने को मिल सकता है। संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होगा।

यह भी पढ़ें: Atul Subhash Suicide: निकिता के चाचा सुशील को HC से मिली अग्रिम जमानत

Updated 08:31 IST, December 17th 2024