पब्लिश्ड 17:29 IST, November 6th 2024
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, पुणे से एक और आरोपी गिरफ्तारी; अबतक 16 लोग हुए अरेस्ट
Baba Siddique Murder Case: अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने आरोपी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में यह 16वीं गिरफ्तारी है।
Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में बुधवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने आरोपी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में यह 16वीं गिरफ्तारी है।
बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल होने का आरोप है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 17:29 IST, November 6th 2024