sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:08 IST, August 3rd 2024

रोजगार पर बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कहा- भारत के युवाओं की विश्व में रोजगार के लिए मांग

ओम बिरला ने कहा कि भारत के युवाओं की दुनिया में रोजगार के लिए मांग है। विकासशील और विकसित देशों में युवाओं की आबादी घट रही है और बुजुर्गों की आबादी बढ़ रही है।

Follow: Google News Icon
  • share
lok sabha speaker om birla
lok sabha speaker om birla | Image: sansad tv

कोटा (राजस्थान), तीन अगस्त (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि भारत के युवाओं की दुनिया में रोजगार के लिए मांग है। बिरला ने कहा कि विकासशील और विकसित देशों में युवाओं की आबादी घट रही है और बुजुर्गों की आबादी बढ़ रही है। कोटा से सांसद बिरला यहां ‘कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां उन्हें दोबारा निर्वाचित होने पर बधाई और स्वागत दिया गया। बिरला ने कहा कि उन्होंने अपनी विदेश यात्राओं और अपने विदेशी समकक्षों के साथ बैठक के दौरान पाया कि दुनिया में रोजगार के लिए भारत के युवाओं की सबसे ज्यादा मांग है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को आगे कहा कि….

जापान के अपने समकक्ष के साथ अपनी बैठक को याद करते हुए बिरला ने कहा, ‘जापान के स्पीकर ने एक बैठक में दावा किया कि वे जापान और भारत में अपने उद्योगों में 50,000 से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान कर सकते हैं।’ उन्होंने बताया कि विकासशील और विकसित, दोनों देशों में युवा आबादी घट रही है, जबकि वृद्धों की आबादी बढ़ रही है और इससे रोजगार के लिए भारत के युवाओं की मांग बढ़ रही है।

बिरला ने कहा कि चूंकि विदेशी भाषाओं का ज्ञान विदेश और देश में रोजगार के लिए काफी मददगार है, इसलिए उन्होंने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक के दौरान इस संबंध में अपनी चिंता व्यक्त की और जयशंकर ने उन्हें विभिन्न भाषाओं के शिक्षण और प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का आश्वासन दिया। बिरला ने अपने क्षेत्र के लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का जिक्र करते हुए कहा कि वह लोगों की समग्र विकास की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे क्योंकि केंद्र और राज्य में ‘डबल इंजन’ की सरकार होने के कारण यह समय सबसे अनुकूल है। इससे पहले दिन में बिरला ने यहां शक्ति नगर स्थित अपने शिविर कार्यालय में जन शिकायतें सुनीं और प्राप्त शिकायतों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें - ममता बनर्जी के मंत्री अखिल गिरी की दंबगई का VIDEO वायरल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 22:08 IST, August 3rd 2024