Published 08:25 IST, April 15th 2024
Odisha News: हनुमान जयंती की शोभा यात्रा के दौरान झड़प, पांच लोग घायल
ओडिशा के बालासोर जिले में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प में पांच लोग घायल हो गए।
Odisha News: ओडिशा के बालासोर जिले में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पास के गनीपुर गांव में हुई इस झड़प के कारण रेमुना इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। इस हिंसा में पुलिस का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद रेमुना इलाके और उसके आसपास 10 किलोमीटर के क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पास के गनीपुर गांव में हुई इस झड़प के कारण रेमुना इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। इस हिंसा में पुलिस का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद रेमुना इलाके और उसके आसपास किलोमीटर के क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि बालासोर की पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ और पुलिस महानिरीक्षक पूर्वी रेंज दीपक कुमार मौके पर पहुंचे तब जाकर स्थिति को नियंत्रित किया जा सका।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 08:25 IST, April 15th 2024