sb.scorecardresearch

Published 15:39 IST, May 26th 2024

ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 96.07 फीसदी छात्र हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी

ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Odisha Board Result
ओडिशा बोर्ड दसवीं का रिजल्ट जारी | Image: Shutterstock

ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं और इम्तिहान में 96.07 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। बीएसई की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, इस साल परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.73 फीसदी रहा जबकि 95.39 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि कम से कम 2,644 स्कूलों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। बीएसई ने राज्य ओपन स्कूल सर्टिफिकेट (एसओएससी) परीक्षा और ‘मध्यमा परीक्षा’ के परिणाम भी घोषित किए। एसओएससी में करीब 59.88 फीसदी और 98.12 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।

ओडिशा में वार्षिक हाई स्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) परीक्षा 2024 बीस फरवरी से चार मार्च तक आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़ें: राजकोट अग्निकांड मामले में गेमिंग जोन के मालिक समेत 4 गिरफ्तार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 15:39 IST, May 26th 2024