Published 00:08 IST, January 31st 2024
Odisha: बस चालक को अचानक आया हार्ट अटैक, मौत से पहले बचाई 60 यात्रियों की जान
Odisha में एक बस ड्राइवर ने मरते-मरते अपनी सूझ-बूझ से 60 यात्रियों की जान बचाई।
Odisha-Balasore, Bus Driver Heart Attack News: ओडिशा से हार्ट अटैक की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें मरीज मरते-मरते 60 लोगों को जीवनदान दे गया। दरअसल, यहां के बालेश्वर जिले में एक बस चालक को बस चलाते समय ही दिल का दौरा पड़ गया जिसमें उसकी मौत हो गई, लेकिन ड्राइवर ने अपनी समझदारी से मरते-मरते 60 से ज्यादा यात्रियों की जान बचा ली। इस बात की जानकारी खुद पुलिस ने दी है।
जब अचानक बस चालक को पड़ा दिल का दौरा
प्राथमिक सूचना का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल से पर्यटकों को लेकर यह बस बालेश्वर जिले के पंचलिंगेश्वर मंदिर जा रही थी। उसी बीच उसके बस चालक शेख अख्तर को दिल का दौरा पड़ा। पुलिस के मुताबिक जैसे ही चालक को दर्द महसूस हुआ, उसने बस सड़क किनारे खड़ी कर दी और वह बेहोश हो गया।
यह भी पढ़ें… Valentine Day से पहले वेट और पेट करना है कम, तो इन देसी मसालों का करें सेवन, फिर देखें कमाल
यात्रियों ने दी पुलिस को जानकारी
ड्राईवर की इस हालत से घबराए यात्रियों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को नजदीकी नीलगिरि उपसंभागीय अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए अमित दास नामक के एक यात्री ने बताया कि चालक की अचानक तबीयत खराब हो गयी और उन्होंने समझदारी दिखाते हुए बस साइड में रोक दी, जिससे हम सभी की जान बच गई।
यात्री अमित के अनुसार बस को सड़क के किनारे खड़ी करने के तुरंत बाद चालक शेख अख्तर बेहोश हो गया। स्थानीय लोग और पुलिस उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यात्रियों एवं स्थानीय लोगों ने चालक की सूझबूझ की प्रशंसा की, लेकिन शेख अख्तर को बचाया न जा सका।
इनपुट- पीटीआई
Updated 00:08 IST, January 31st 2024