Published 13:32 IST, October 21st 2024
बहराइच में गोपाल मिश्रा हत्याकांड पर नूपुर शर्मा के बयान पर बवाल, क्यों मांगनी पड़ी सार्वजनिक माफी?
Nupur Sharma News: बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा पर बयान देने के बाद नूपुर शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है।
Nupur Sharma Comment on Bahraich Violence: भारतीय जनता पार्टी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने यूपी के बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा पर ऐसा बयान दिया था जिसपर बवाल मचा गया। आखिरकार नूपुर शर्मा को इसके लिए माफी मांगनी पड़ी। नूपुर शर्मा ने कहा कि दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया। मुझे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था।
नूपुर शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, ''दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया। मुझे पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था। मैं अपने शब्द वापिस लेती हूं और क्षमा मांगती हूं।''
नूपुर शर्मा ने मांगी माफी
बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के बारे में बातचीत करते हुए नूपुर शर्मा ने ब्राह्मण समाज को संबोधित करते हुए कहा कि क्या किसी को 35 गोलियां मार देना ठीक है वो भी महज एक झंडे के उखाड़ देने पर हमारे देश का कानून किसी की निर्मम हत्या करने की इजाजत देता है क्या।
ब्राह्मण समाज को संबोधित करते हुए नूपुर शर्मा ने कहा था, 'ये बहुत आम बात हो रही है, हमें अपने से आगे तक सोचना पड़ेगा। देश के बारे में सोचिए पहला, सनातन समाज के बारे में सोचिए दूसरा और तीसरा ये कि हम जिस जगह बैठे हुए हैं वहां के बारे में आस-पास बैठे भाई-बहनों के लिए हम क्या कर सकते हैं इस भाव के साथ आगे बढ़ना होगा।' इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि 'मेरा कष्ट इस देश हमारे धर्म और हमारे समाज से बड़ा नहीं है। परंतु जब तक जीवित हूं तब तक शायद आपको याद दिलाती रहूंगी कि हमने उस समय आवाज उठाई होती तो आज ये परेशानी हमारे घर नहीं आती। इसको सोचिएगा।'
कैसे हुई रामगोपाल मिश्रा की मौत?
बता दें कि बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देकर कहा गया कि उन्हें बहुत पीड़ा दी गई और यहां तक की नाखून निकाल लिए गए। अब यूपी पुलिस ने इन तमाम दावों पर विराम लगा दिया है। पुलिस ने रामगोपाल मिश्रा की मौत का कारण गोली लगना बताते हुए लोगों से फेक न्यूज ना फैलाने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें: '10 जिहादियों को पैदा करेगी, फ्रीज में कटी मिलेगी', जबलपुर की इस शादी पर भड़के BJP विधायक टी राजा
Updated 13:32 IST, October 21st 2024