sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:12 IST, August 21st 2024

नोट-फॉर-वोट घोटाले में CM नायडू को मिली राहत, जांच में शामिल नहीं होगा आंध्रा सीएम का नाम

नोट फॉर वोट घोटाला मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू को बड़ी राहत मिली है। आंध्रा सीएम का नाम जांच में आरोपी के रूप में शामिल नहीं होगा।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Chandrababu Naidu
आंध्र सीएम चंद्रबाबू नायडू | Image: PTI

आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री चंद्रबाबू नायडू को नोट फॉर वोट घोटाला मामले में बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सीएम नायडू को आरोपी के रूप में शामिल करने वाली याचिका को खारिज कर दिया। इसके साथ ही इस मामले में सीबीआई की जांच वाली याचिका को भी खारिज किया है।

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता अल्ला रामकृष्ण रेड्डी ने ये याचिका दाखिल की थी। उनकी याचिका को न्यायमूर्ति सुंदरेश की अगुवाई वाली पीठ ने खारिज कर दिया। पीठ ने न केवल याचिकाओं को खारिज किया, बल्कि रेड्डी को कड़ी चेतावनी भी जारी की। कोर्ट ने उन्हें न्यायपालिका का राजनीतिक लाभ के लिए मंच के रूप में उपयोग करने के खिलाफ आगाह किया गया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने हाईकोर्ट के पहले के फैसले को बरकरार रखा, जिसने घोटाले में चंद्रबाबू नायडू को फंसाने की रेड्डी की याचिका को भी खारिज कर दिया था।

आंध्र प्रदेश कांग्रेस को मिला झटका 

बता दें, SC के इस फैसले को वाईएसआरसीपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि, आंध्र प्रदेश के सीएम नायडू और उनके समर्थकों के लिए ये राहत की खबर है।

अपडेटेड 20:20 IST, August 21st 2024