sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:00 IST, December 31st 2024

उत्तरी हवाओं से राजस्थान में गलन वाली सर्दी, कोहरे के कारण आम जनजीवन प्रभावित

राजस्थान में उत्तरी बफीर्ली हवाओं के असर से सर्दी तेज हो गई और गलन वाली ठंड तथा कोहरे के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

Follow: Google News Icon
  • share
India Weather Update WinIndia Weather Update Winter Snowfallter Snowfall
ठंड ने दी दस्तक | Image: META AI

राजस्थान में उत्तरी बफीर्ली हवाओं के असर से सर्दी तेज हो गई और गलन वाली ठंड तथा कोहरे के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, शीतलहर के आगामी दो-तीन दिन तक यथावत रहने और बुधवार को शीतलहर का प्रभाव और बढ़ने की संभावना है। केन्द्र के अनुसार, मंगलवार को सुबह घने कोहरे के कारण जयपुर, अजमेर, राजसमंद, सीकर, पाली, कोटा, जोधपुर, उदयपुर सहित कई जिलों में दृश्यता कम रही और सड़कों पर वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडा।

केन्द्र के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मैदानी इलाकों में श्रीगंगानगर और बीकानेर का लूणकरणसर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां मंगलवार को सुबह न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया। फतेहपुर में 4.8 डिग्री, अजमेर में 4.9 डिग्री, बीकानेर में 5.2 डिग्री, डबोक में 5.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 6.2 डिग्री, चूरू में 6.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर समेत कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

अपडेटेड 14:00 IST, December 31st 2024