पब्लिश्ड 19:41 IST, June 24th 2024
नोएडा के जेपी विश टाउन की लिफ्ट में फंसी महिलाएं, गेट तोड़कर निकाला गया बाहर; देखें Video
नोएडा के जेपी विश टाउन की लिफ्ट में दो महिलाएं फंस गई। घंटे भर काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट तोड़कर महिलाओं को बाहर निकाला जा सकता।
उत्तर प्रदेश के नोएडा से लिफ्ट से जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती है। हालिया अपडेट में नोएडा के जेपी विश टाउन में लिफ्ट में दो महिलाएं फंस गई थी। काफी जद्दोजहद के बाद दोनों महिलाओं को लिफ्ट से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार घंटे भर महिलाएं लिफ्ट में फंसी रहीं। 30 मिनट की कोशिशों के बाद लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर महिलाओं को लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका। स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर लिफ्ट का दरवाजा तोड़ा।
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब लिफ्ट से जुड़ी कोई घटनाएं सामने आई है। इससे पहले भी कई बार लिफ्ट गिरने या अटकने की जानकारी सामने आ चुकी है। महिलाओं के सुरक्षित बाहर निकलने के बाद सोसायटी के लोगों न बिल्डिंग मेंटेनेंस की टीम पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि कुछ हफ्तों से लिफ्ट में दिक्कतें आ रही थी, जिसे लेकर शिकायत भी की गई थी, लेकिन मेंटेनेंस टीम ने लोगों की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।
अपडेटेड 20:09 IST, June 24th 2024