sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:30 IST, September 3rd 2024

Noida: पुलिस ने गिरफ्तार किए 2 बदमाश, लूटपाट करने का आरोप

नोएडा के सूरजपुर थाने की पुलिस ने सोमवार रात को एक सूचना के आधार पर दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दी जानकारी।

Follow: Google News Icon
  • share
UP: Son of former Rajya Sabha MP arrested for defrauding property dealer
नोएडा में लूटपाट करने के आरोप में दो बदमाश गिरफ्तार | Image: PTI/file

नोएडा के सूरजपुर थाने की पुलिस ने सोमवार रात को एक सूचना के आधार पर दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से विभिन्न जगहों से लूटी हुई चार सोने की चेन, 60 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन, दो देसी तमंचे, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल बरामद की है। इन बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि…

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीती रात को थाना सूरजपुर पुलिस गश्त पर थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर लूटपाट करने की नीयत से घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने भट्टा गोल चक्कर के पास से दीपक और श्यामवीर को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटी हुई चार सोने की चेन, लूटी गई सोने की चेन बेचकर प्राप्त किए 60 हजार रुपए, एक लूटा हुआ मोबाइल फोन, लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें - कौन हैं राधास्वामी सत्संग ब्यास के नए प्रमुख गिल? Cambridge से की पढ़ाई

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 13:30 IST, September 3rd 2024