sb.scorecardresearch

Published 20:09 IST, December 27th 2024

नोएडा : मानसिक तनाव के कारण छात्र ने पिता की पिस्तौल से गोली मारकर की खुदकुशी

नोएडा में कथित तौर पर मानसिक तनाव के कारण 17 वर्षीय एक छात्र ने शुक्रवार को अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Follow: Google News Icon
  • share
Due to mental stress
गोली मारकर की खुदकुशी | Image: Shutterstock

नोएडा में कथित तौर पर मानसिक तनाव के कारण 17 वर्षीय एक छात्र ने शुक्रवार को अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सौम्या सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान थाना जारचा क्षेत्र के छायसा गांव में रहने वाले आर्यन मलिक के रूप में हुई है, जिसके पिता का नाम मोकम सिंह है।

सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मलिक 11वीं कक्षा का छात्र था। उन्होंने कहा कि खेत पर काम करने गए मलिक को उसके पिता ने किसी बात पर डांट दिया था, जिससे नाराज होकर वह घर आया और पिता की लाइसेंसी पिस्तौल निकालकर खुद को गोली मार ली। 

एसीपी ने कहा कि घटना के समय छात्र की दादी घर पर मौजूद थीं। सिंह ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि छात्र के परिजन ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है।

Updated 20:09 IST, December 27th 2024