sb.scorecardresearch

Published 13:16 IST, November 12th 2024

विपक्ष में ऐसे नेता की जरूरत जो संसद में सरकार से सवाल पूछ सके, निर्मला सीतारमण ने क्यों कहा ऐसा?

Republic Economics Summit: निर्मला सीतारमण ने कहा कि विपक्ष में कोई ऐसा नेता हो जो संसद में खड़ा हो तो हमें चिंता होने लगे कि अरे पता नहीं ये क्या पूछने वाला है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Nirmala Sitharaman
Finance Minister Nirmala Sitharaman at Republic India Economic Summit | Image: Republic

Republic Economics Summit: रिपब्लिक इकोनॉमिक्स समिट 2024 की मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझे इस बात की सच में चिंता है कि भारत में विपक्ष के पास अच्छे नेता नहीं हैं। सीतारमण ने कहा कि मैं किसी का अपमान नहीं कर रही लेकिन ये सच है कि विपक्ष में ऐसे नेता की जरूरत जो संसद में सरकार से सवाल पूछ सके।

रिपब्लिक इकोनॉमिक्स समिट की 'विकसित भारत' थीम पर बातचीत के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्नब गोस्वामी से कहा कि मैं चाहती हूं कि विपक्ष में कोई ऐसा नेता हो जो संसद में खड़ा हो तो हमें चिंता होने लगे कि अरे पता नहीं ये क्या पूछने वाला है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो फिलहाल ऐसा नहीं है। 

निर्मला सीतारमण ने और क्या कहा?

रिपब्लिक इकोनॉमिक्स समिट की मुख्य अतिथि निर्मला सीतारमण ने कहा कि मेरी चिंता यह है कि भारत का विपक्ष, मुझे यह कहते हुए खेद है...मैं किसी को नीचे नहीं गिराना चाहता, लेकिन भारत के विपक्ष को ऐसे नेताओं की जरूरत है जो संसद में खड़े हो सकें और सरकार से सवाल कर सकें।

विपक्ष से तीखे सवाल करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि देखिए, किस तरह से कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने वक्फ बोर्ड के नाम पर किसानों की जमीन पर दावा करने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लोगों की मदद की है। कांग्रेस पार्टी कहां है और भट्टा-पारसौल कहां है, जब कर्नाटक के किसानों की बात आती है तो राहुल गांधी कहां हैं?

Updated 13:24 IST, November 12th 2024