Published 15:55 IST, October 5th 2024
यूपी समेत देश के कई हिस्सों में NIA की छापेमारी, मेरठ के तीन युवकों का पाक कनेक्शन आया सामने
NIA-IB Team Raid: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एनआईए और आईबी की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। खिवाई गांव में कथिततौर पर तीन युवकों का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है।
NIA-IB Team Raid: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एनआईए और आईबी की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। खिवाई गांव में कथिततौर पर तीन युवकों का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, एनआईए और आइबी की टीम ने यूपी के मेरठ समेत महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और असम में एक साथ छापामारी की। खिवाई से एनआईए एक युवक को धर कर ले गई। इसके बाद एटीएस, सेना और पुलिस की इंटेलीजेंस गांव में पहुंचकर अन्य युवकों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है तीन संदिग्ध युवक पाकिस्तानी ग्रुप से ऑनलाइन जुड़े हुए थे। यह तीनों देश से जुड़ी जानकारी पाक के कुछ संगठनों को दे रहे थे। हालांकि पकड़े गए युवकों का तर्क है कि उनका सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम हैक हुआ है।
संदिग्ध युवकों से घंटों हुई पूछताछ
दरअसल, शुक्रवार यानी 4 अक्टूबर को एनआईए और आईबी की टीम ने यूपी में मरेठ समेत कई जगहों पर छापा मारा। इस दौरान मेरठ के सरूरपुर के खिवाई गांव के जमशेद, तैमूर और इसरार से घंटों तक पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद एनआई मेहकार को अपने साथ ले गई। इसी के बाद सेना और पुलिस की इंटेलीजेंस टीम मौके पर पहुंची और अन्य युवकों से पूछताछ करने लगी। बाद में एटीएस की टीम ने भी मामले से जुड़ी कई जानकारियां गांव से जुटाई।
पाक कनेक्शन को लेकर की जा रही जांच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया जा रहा है कि तीनों संदिग्ध युवक एक ऑनलाइन ग्रुप था, जिसमें वह पाक के किसी संगठन से बातचीत किया करते थे। ऐसे में संदेह है कि इसी ग्रुप के जरिये देश से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाती थी। अब तीनों युवकों के पाक कनेक्शन को लेकर जांच की जा रही है।
Updated 16:09 IST, October 5th 2024