sb.scorecardresearch

Published 07:51 IST, October 25th 2024

BREAKING: अब गैंगस्‍टर का खात्मा! लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर NIA ने घोषित किया 10 लाख का इनाम

लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर NIA ने घोषित किया 10 लाख का इनाम

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
The NIA has taken decisive action against Anmol Bishnoi, who is listed among the agency's most wanted individuals.
The NIA has taken decisive action against Anmol Bishnoi, who is listed among the agency's most wanted individuals. | Image: Facebook

लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शिकंजा कसा है। एनआईए ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। अनमोल उर्फ भानू गैंगस्‍टर लॉरेंस का सगा भाई है। अनमोल सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है। साल 2023 में जांच एजेंसियों ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी जिसके बाद फर्जी पासपोर्ट पर वो भारत से भाग गया था।

जानकारी के मुताबिक भारत से भागने के बाद अनमोल बिश्नोई अपना ठिकाना बदलता रहता है। साल 2023 में उसे केन्या (Kenya) में देखा गया था। वहीं 2024 में वो कनाडा (Canada) से गैंग ऑपरेट कर रहा है। अनमोल बिश्नोई पर हत्या, रंगदारी जैसे 18 से अधिक मामले दर्ज हैं।

सलमान के घर फायरिंग की ली थी जिम्मेदारी

14 अप्रैल को सलमान खान (Salman Khan) के घर पर गोलीबारी के बाद अनमोल बिश्नोई ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। वहीं यह भी पता चला है कि बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या करने वाले शूटर भी स्नैपचैट के जरिए अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आतंक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड में है। वे विदेश में ररहकर ही अपने सदस्यों को हथियार उपलब्ध करवा देते हैं। उन्होंने बताया, अनमोल बिश्नोई कनाडा में रहता है और अमेरिका आता-जाता रहता है। 

अनमोल गायकों, उद्योगपतियों, राजनीतिक पदाधिकारियों और खिलाड़ियों आदि को धमकाने और आतंकित करने के लिए जेलों में बंद विभिन्न गिरोह के नेताओं के साथ साजिश रचने और उनसे पैसे ऐंठने, यहां तक कि भुगतान करने में विफल रहने पर सफाए और हत्याओं का सहारा भी लेता है।

इसे भी पढ़ें- अनाड़ी शूटर्स और पेड़ पर प्रैक्टिस... बाबा सिद्दीकी पर अचूक निशाने के लिए क्या-क्या किया? हुआ खुलासा

Updated 09:44 IST, October 25th 2024