sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:01 IST, November 9th 2024

खोया सामान, मिल गईं यादें... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की इस मुहीम से खिले यात्रियों के चेहरे

रेलवे की ओर से यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए समय-समय कोई न कोई पहल की जा रही है। इस कड़ी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की मुहीम से यात्रियों के चेहरे ख

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
new delhi railway station team reunited over 1400 items with passengers since 2016
भारतीय रेलवे | Image: PTI/ Representational

Indian Railway News: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए समय-समय पर कोई न कोई पहल कर रहा है। 21वीं सदी के इस आधुनिक दौर में तकनीक के साथ भारतीय रेलवे (Indian Railway) की काफी उन्नति हुई है और ये दिख भी रहा है। 

नई-नई और आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जा रहा है और इन्हें आधुनिक बनाया जा रहा है। इस कड़ी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) की एक मुहीम ने मायूस यात्रियों की मुस्कान वापस लौटाई है। 

यात्रियों को वापस लौटाया गया सामान

दरअसल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) की ओर से यात्रियों को उनका सामान वापस लौटाया गया है, जो या लापरवाही और गलती से छोड़ गए थे या फिर चोरी हो गया था। जाहिर सी बात है कि कोई भी अपना खोया हुआ सामान पाकर बहुत खुश होगा। अक्सर रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ के चलते यात्रियों का सामान छूट जाता है या फिर जेबकतरे चुरा लेते हैं। ऐसे ही यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) की टीम ने मुस्कान वापस लौटाई है। 

क्या बोले स्टेशन सुपरिटेंडेंट?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) के सुपरिटेंडेंट राकेश शर्मा ने इस बारे में बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) की टीम ने अपनी पूरे समर्पण के साथ 2016 से अब तक 1400 से ज्यादा चीजों को यात्रियों को वापस लौटाया गया है, जिसमें कुछ कीमती सामान भी शामिल है। यात्रियों की मुस्कान वापस लाने के लिए अपनी टीम की इस प्रतिबद्धता को स्टेशन सुपरिटेंडेंट ने सराहा है। 

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने जानकारी देते हुए ये भी बताया है कि एक महीने तक चले विशेष अभियान 4.0 में ढाई लाख लोक शिकायतों का समाधान किया गया है। रेल मंत्रालय (Rail Ministry) ने 56168 स्वच्छता अभियान चलाए और अभियानों की ये संख्या 50 हजार के निर्धारित लक्ष्य से अधिक है। रेलवे ने स्क्रैप निपटान के माध्यम से 452.40 करोड़ रुपए का राजस्व भी अर्जित किया है और 12.15 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई है। 

ये भी पढ़ें- 'महाराजा रणजीत सिंह', पगड़ी में CM योगी के इस वायरल बयान पर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का कमेंट

अपडेटेड 23:16 IST, November 15th 2024