Published 17:18 IST, September 7th 2024
BREAKING: CM हिमंता ने कर दिया एक और बड़ा ऐलान, अब आधार के लिए नए आवेदकों को देना होगा ये डॉक्यूमेंट
Assam: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है।
Assam: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। CM हिमंता ने कहा है कि असम में आधार के लिए नए आवेदकों को NRC आवेदन रसीद संख्या जमा करनी होगी।
इसके अलावा CM हिमंता ने ये भी कहा है कि असम सरकार अवैध विदेशियों की पहचान करने की प्रक्रिया तेज करेगी।
सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
CM हिमंता ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि हम असम से अवैध अप्रवासियों को हटाने के प्रयास तेज कर रहे हैं। राज्य सरकार समन्वित कार्रवाइयों की एक श्रृंखला शुरू कर रही है जिसमें बढ़ी हुई निगरानी, केंद्रीय एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय, बल की अतिरिक्त तैनाती शामिल है।
'असम में थानों को और अधिक जन-केंद्रित बनाने की जरूरत'
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य में उग्रवाद से जुड़ी घटनाओं में कमी आने के साथ ही थानों को अधिक जन-केंद्रित स्थानों में तब्दील करना होगा।
शर्मा ने सार्वजनिक सेवा की जिम्मेदारियों में पुलिसकर्मियों की सहायता के लिए नागरिक समितियों की भूमिका पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन दशक से असम उग्रवाद से जूझ रहा है। पुलिस का ध्यान उग्रवाद-रोधी उपायों पर केंद्रित था। मैं यह नहीं कहूंगा कि उग्रवाद पूरी तरह से खत्म हो गया है, लेकिन घटनाएं कम हो रही हैं। थानों को अधिक जन-केंद्रित स्थानों में बदलना होगा।’’
मुख्यमंत्री राज्य के सभी 307 थानों की नागरिक समितियों के पहले राज्य-स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी की लंबी और कठिन प्रकृति उन्हें उनके नियमित व्यवहार में कठोर बनाती है।
उन्होंने कहा कि नागरिक समितियों की भूमिका कर्मियों को नागरिक कार्यों में संलग्न होने में मदद करने से तनाव भी कुछ कम हो सकता है।
शर्मा ने कहा कि समाज के भीतर पैदा सकारात्मकता ‘धीमे, लेकिन स्थायी’ सामाजिक परिवर्तन का कारक हो सकती है और समितियां पुलिस बल को सौंपी गई सार्वजनिक सेवा जिम्मेदारियों के निर्वहन में मदद कर सकती हैं।
(PTI इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)
ये भी पढ़ेंः तबाही ही तबाही! सैटेलाइट ने खींची ऐसी तस्वीर जिसे देखकर थर्रा उठी दुनिया, आखिर क्या है रूस का प्लान?
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Updated 18:30 IST, September 7th 2024