पब्लिश्ड 08:40 IST, July 21st 2024
NEET UG Result 2024: महज संयोग या फिर कुछ गड़बड़! एक ही सेंटर से 70 फीसदी स्टूडेंट क्वालिफाई
NEET UG Result 2024: सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार NTA ने सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट जारी किया, जिसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सिटी और सेंटर वाइज नीट यूजी 2024 का रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड कर दिया है। NTA की ओर से सिटी और सेंटर वाइज जारी रिजल्ट में जो आंकड़े सामने आए हैं, वो बेहद हैरान करने वाले हैं। रिजल्ट के अनुसार राजकोट के सेंटर से करीब 12 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनके नंबर 700 से ज्यादा हैं। वहीं सीकर के सेंटर पर 8 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनके मार्क्स 700 से ज्यादा हैं।
गुजरात के राजकोट में यूनिट-1 स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग आर के यूनिवर्सिटी एग्जाम सेंटर (सेंटर नंबर 22701) में परीक्षा देने वाले सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स ने नीट यूजी एग्जाम क्लीयर किया है। इसका मतलब ये है कि रिजल्ट के अनुसार करीब 85 फीसदी स्टूडेंट्स ने इस सेंटर से नीट यूजी एग्जाम क्लीयर किया है।
12 कैंडिडेट्स के 700 से ज्यादा नंबर आए
कुल 12 कैंडिडेट्स इस सेंटर के ऐसे हैं, जिनके 700 से ज्यादा मार्क्स आए हैं। वहीं 115 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने 650 से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा 259 छात्रों को 600 से ज्यादा नंबर मिले हैं। इसके अलावा 403 स्टूडेंट्स को 550 से ज्यादा मार्क्स मिले।
राजस्थान के सीकर सेंटर से भी चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया
वहीं राजस्थान के सीकर की बात करें तो, विद्या भारती पब्लिक स्कूल एग्जाम (सेंटर नंबर 392349) पर 8 स्टूडेंट्स के 700 से ज्यादा नंबर आए हैं। इस सेंटर पर कुल 1001 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था। इनमें 8 स्टूडेंट्स के 700 से ज्यादा मार्क्स आए हैं। इसके अलावा 69 स्टूडेंट्स के 650 से ज्यादा नंबर आए, वहीं 155 स्टूडेंट्स ने 600 से ज्यादा मार्क्स हासिल किए और 241 लोगों के 500 से ज्यादा नंबर आए।
SC ने NTA को रिजल्ट अपलोड करने का दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को करीब 4 घंटे की सुनवाई के बाद एनटीए को आदेश दिया था कि वो सेंटर और सिटी के हिसाब से रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड करे। इसके लिए एनटीए ने 20 जुलाई, शनिवार की दोपहर 12 बजे तक का समय लिया था।
इसे भी पढ़ें: India News Live: मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज, अमित शाह BJP अधिवेशन को करेंगे संबोधित
अपडेटेड 08:42 IST, July 21st 2024