पब्लिश्ड 23:11 IST, August 11th 2024
NEET PG 2024: 170 शहरों में प्रवेश परीक्षा की गई आयोजित, छात्रों ने 2 पालियों में दिए एग्जाम
आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा रविवार को 170 शहरों में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) 2024 सफलतापूर्वक आयोजित की गई
आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा रविवार को 170 शहरों में 416 केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) 2024 सफलतापूर्वक आयोजित की गई। नीट-पीजी एक मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। यह 23 जून को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता को लेकर आरोपों के मद्देनजर इसे एहतियाती उपाय के रूप में स्थगित कर दिया गया था।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि परीक्षा एक ही दिन दो पालियों में आयोजित की गई ताकि परीक्षा के लिए सर्वोत्तम और प्रतिष्ठित केंद्रों का चयन किया जा सके। बयान में कहा गया कि 2,28,540 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे और जहां तक संभव हो सका, उन्हें उनके राज्यों में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए। परीक्षा केंद्रों पर 1,950 से अधिक स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ता और उड़न दस्ते के 300 सदस्यों को तैनात किया गया था।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:11 IST, August 11th 2024