sb.scorecardresearch

Published 21:16 IST, June 25th 2024

NEET पेपर लीक मामले के किंगपिन को लेकर एक और खुलासा, परीक्षा वाले दिन से ही गायब है संजीव

संजीव नीट एग्जाम से एक दिन पहले यानि कि 4 मई तक कॉलेज में काम करने गया था।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
NEET Paper Leak mastermind Sanjeev Mukhiya
नीट पेपर लीक के मास्टर माइंड संजीव मुखिया कहां है? | Image: Republic/PTI

NEET पेपर लीक मामले के किंगपिन संजीव मुखिया को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। संजीव नालंदा उद्यान महाविद्यालय में टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर काम करता था। संजीव नीट एग्जाम से एक दिन पहले यानि कि 4 मई तक कॉलेज में काम करने गया था। इसके अगले दिन जिस दिन से नीट के एग्जाम शुरू हो रहे थे यानि कि 5 मई से वो गायब है। संजीव ने 10 मई को कॉलेज में ली गई छुट्टी के लिए आवेदन किया था। उसके बाद से संजीव कहां है किसी को नहीं पता। अब जांच एजेंसियां संजीव को ढूंढ रही हैं। 

इस पेपर लीक स्कैम ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। क्योंकि नीट पेपर लीक के जाल गुजरात, बिहार से लेकर झारखंड, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों तक फैला था। इस बीच पेपर लीक मामले में झारखंड के देवघर से गिरफ्तार चिंटू नाम के एक आरोपी को लेकर चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। चिंटू को ही संजीव मुखिया का दाहिना हाथ बताया जा रहा है। चिंटू और उसके साथ गिरफ्तार पांचों आरोपी रईसजादों की जिंदगी जी रहे थे।

देवघर एम्स के पास हुई चिंटू की गिरफ्तारी

बता दें कि देवघर के एम्स के पास स्थित एक बड़े फॉर्म हाउस से इन्हें गिरफ्तार किया गया। इस फॉर्म हाउस के मालिक झुन्नी सिंह हैं। वहीं, देवघर में झुन्नू के घर की तलाशी के दौरान एक डायरी मिली।  डायरी में चिंटू समेत अन्य लोगों का हिसाब किताब लिखा है। इसमें अभ्यर्थियों के नाम परीक्षा के नाम और कितनी राशि में सेटिंग कराई गई ये सभी बातें लिखी हैं। नीट परीक्षा के सवाल का उत्तर देकर सेटिंग कराने का रेट 30 लाख से 55 लाख तक लिखा गया है।

गिरफ्तार लोगों से 20 ATM कार्ड और 21 ब्लैंक चेक बरामद

गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 20 ATM कार्ड और  21 ब्लैंक चेक मिले हैं। इसके अलावा 64 हजार रुपये कैश और कई विदेशी ब्रांड की शराब की बोतल भी मिली है। जानकारी के मुताबिक पटना में सेफ हाउस की सारी व्यवस्था इसी की थी। आपको बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में जांच जारी है और हर रोज ही एक के बाद एक करके कई बड़े खुलासे हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः NEET Paper Leak: पेपर वाला ट्रक SBI नहीं, सीधा कोरियर दफ्तर पहुंचा, प्रिंसिपल का बड़ा खुलासा

Updated 21:46 IST, June 25th 2024