Published 20:36 IST, June 20th 2024
'राहुल तीसरे अटेंप्ट में भी थर्ड डिवीजन नहीं हासिल कर पाए और वो...',नीट पर BJP का कांग्रेस को जवाब
नीट पर मचे घमासान के बीच बीजेपी ने राहुल गांधी को अपने गिरेबां में झांकने की नसीहत दी है!
Advertisement
NEET Paper Leak Row: नीट पेपर लीक की आंच राजनीति के बड़े कद्दावरों पर भी आ रही है। सरकार दावा कर रही है कि कार्रवाई पक्की होगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस बीच मीडिया के सामने आकर नेतागण अपना स्टैंड क्लियर कर रहे हैं तो दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर हमला बोला तो थोड़ी देर बाद उन्हें जवाब भी मिला।
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर हमला बोला। कहा कि सरकार इस पर सतर्क है। संवेदनशील है और चूंकि ये विषय कोर्ट में है इसलिए सरकार इंतजार कर रही है। दावा किया कि इस पर सरकार सशक्त कदम उठाएगी और एक भी छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने नहीं देंगे।
'राजनीति कर रहे राहुल'
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- गंभीरता और समझदारी क्या कांग्रेस के स्कीम में ही नहीं है? आज जब वो देश की जनता के सामने आए तो लगा वो अनेक राज्यों में जहां सत्ता में हैं, चुनावी जो गारंटी दिए थे, उस पर कुछ बोलेंगे। खटाखट जो बोले थे, उस पर कुछ बोलेंगे… जहां सत्ता में हैं पेट्रोल डीजल पर कुछ बोलेंगे। उसके विपरीत उन्होंने नीट जैसे संवेदनशील विषय पर राजनीति कर गए।
तीसरे अटेंप्ट में भी थर्ड डिविजन नहीं हासिल कर पाए और...
सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी को नसीहत दी और उनकी पार्टी पर तंज कसा। कहा-विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी जैसे लोग आकर बातें कर रहे हैं...ऐसे जो तीसरे अटेंप्ट में भी थर्ड डिविजन नहीं पा पाए, यानि 100 सीटें (लोकसभा चुनाव 2024) नहीं पाएं तो ऐसे लोग मेधावी छात्रों का प्रतिनिधि खुद को घोषित न करें। इसके साथ ही सुधांशु ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौर में हुए पेपर लीक मैटर की याद दिलाई। उन्होंने कहा-राहुल गांधी को लाखों छात्रों के भविष्य से कोई लेना-देना नहीं है, वह सिर्फ इस विषय पर अपनी राजनीति करना चाहते हैं। राजस्थान में पेपर लीक हुआ लेकिन राहुल गांधी ने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा...राजस्थान में डेढ़ दर्जन के करीब मामले हुए थे...वहां के सीएम तब बोले थे मुझे तो सब पता चल जाता है मैं जादूगर हूं।
शहजाद पूनावाला बोले राहुल फेल
इससे पहले भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल गांधी पर तगड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा- राहुल गांधी तीसरी बार सत्ता में आने से चूक गए और बुरी तरह फेल हो गए हैं इसलिए वह गुजरात और राजस्थान या मध्य प्रदेश के युवाओं को गालियां दे रहे हैं और पेपर लीक का एपिसेंटर बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम के साथ उनके व्यक्तिगत मसला होने की वजह से वह पूरे एजुकेशन सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहे हैं। राहुल गांधी, मध्य प्रदेश और गुजरात के युवाओं पर बड़ा आरोप लगा रहे हैं। अगर पेपर लीक का एपिसेंटर कहीं देश में है तो वह कांग्रेस और गहलोत सरकार में राजस्थान में रहा।
ये भी पढ़ें- पप्पू स्मार्ट अरेस्ट, 2 दुर्दांत ढेर... योगी सरकार में माफिया को माफी नहीं; चुनाव होते ही एक्शन चालू
19:53 IST, June 20th 2024