पब्लिश्ड 17:36 IST, January 9th 2025
NEET Exam: 10 लाख के जले नोट, एडमिट कार्ड... पटना में मिले NEET-MBBS परीक्षा में धांधली के सबूत, फिर होगा बवाल!
NEET-MBBS Exam: बिहार की राजधानी पटना में PMCH के एक हॉस्टल में NEET-MBBS परीक्षा में धांधली के सबूत मिले हैं। 10 लाख के जले नोट, एडमिट कार्ड और OMR शीट मिले।
NEET -MBBS Exam: बिहार की राजधानी पटना में PMCH के चाणक्य हॉस्टल से बीते मंगलवार को आग लगने की एक खबर सामने आई। आग देखकर अफरातफरी का माहौल बन गया था। हालांकि, इस आग की लपटों में कुछ सबूत को मिटाने की कोशिश की जा रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि आग के कारणों का पता लगाने के लिए जब जांच शुरू हुई, तो मेडिकल स्टूडेंट के कमरे से 10 लाख के जले हुए नोट और कई एडमिट कार्ड मिले।
ध्यान रहे, ये मामला NEET परीक्षा की धांधली से जुड़ा हुआ है। दरअसल, आग वाले इस कमरे से लाखों को जले हुए नोट, और एडमिट कार्ड के अलावा NEET-MBBS परीक्षा में धांधली के सबूत भी मिले हैं। बता दें, नीट पीजी एग्जाम को लेकर खूब हंगामा हुआ था। NEET PG परीक्षा में धांधली का छात्रों ने विरोध भी किया, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा।
जले हुए OMR शीट भी मिले
बता दें, जिस कमरे में आग लगी थी, वहां से ना केवल जले हुए एडमिट कार्ड मिले, बल्कि MBBS परीक्षा के OMR शीट भी मिले हैं। इसके साथ ही NEET UG में स्कॉलर बैठाने का मामला भी सामने आया है। अब एक बात तो तय है कि परीक्षा में धांधली ना होने का दावा करने वाले अधिकारियों और विभागों की बात में कितनी सच्चाई है, इसका फैसला जनता आसानी से कर पाएगी।
कौन है अजय, जिसके कमरे में धांधली का सबूत हो रहा था धुआं-धुआं?
बता दें, अजय कुमार जो कि एक मेडिकल स्टूडेंट है, के कमरे में ही ये आग लगी या शायद लगाई गई थी, जिससे इतना बड़ा सच सामने आया। अजय पीजी पास कर चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने हॉस्टल के तीन रूम में कब्जा कर रखा है। इतना ही नहीं, हॉस्टल के वॉर्डन डॉ बीरेंद्र ने बताया है कि जय के कमरे में नोट समेत कई एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट जलने की सूचना मिली है।
पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। अब इस मामले में अपने हिसाब से आगे की कार्रवाई और जांच करेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके, कि नीट परीक्षा में धांधली कराने का ये रैकेट कितना बड़ा है।
पेपर लीक और परीक्षा में धांधली के खिलाफ कब तक सड़कों पर उतरेंगे छात्र
इसे सरकार की नाकाम कहें या कुछ और, लेकिन इस कदर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसका हिसाब नहीं लगाया जा सकता। हर परीक्षा के बाद पेपर लीक की खबरें सामने आती हैं। हर बार परीक्षा रद्द कराने और फिर से आयोजित कराने के लिए छात्रों को सड़कों पर उतरना पड़ता है और हर बार छात्रों पुलिस के लाठी डंडे खाकर चुप करा दिया जाता है।
क्या है NEET UG-PG पेपरलीक कांड?
मामला बीते साल 2024 का है, जब UG की परीक्षा में धांधली का मामला सामने आया। परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर छात्रों ने फिर से परीक्षा कराने की मांग रखी। इसे लेकर खूब प्रदर्शन किया गया, लेकिन शिक्षा विभाग और NTA ने लगातार यही कहा कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, सब ठीक है। बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जहां CBI ने जांच अपने हाथ में ली, और करीब 25 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
कोर्ट के आदेश पर फिर से परीक्षा आयोजित कराई गई, वहीं पीजी की परीक्षा में भी धांधली का मामला सामने आया। लेकिन हैरानी की बात ये है कि सरकार लगातार एक ही बयान देती है कि पेपर लीक नहीं हुए। पेपरलीक के कोई सबूत नहीं मिले।
अपडेटेड 18:43 IST, January 9th 2025