sb.scorecardresearch

Published 19:03 IST, July 30th 2024

NEET विवाद पर सरकार ने राज्यसभा में कहा, 'छात्रों के हितों की रक्षा के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे'

अनुप्रिया पटेल ने कहा ‘‘ मैं यह आश्वासन देना चाहूंगी कि सरकार छात्रों के सर्वोत्तम हित के लिए प्रतिबद्ध है और जो भी आवश्यक होगा, सरकार द्वारा किया जाएगा।’’

Follow: Google News Icon
  • share
Anupriya Patel
अनुप्रिया पटेल | Image: Facebook

मेडिकल में प्रवेश की परीक्षा नीट में कथित अनियमितताओं संबंधी आरोपों के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि वह छात्रों के सर्वोत्तम हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।

उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा से संबंधित एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा ‘‘जहां तक ​​पेपर लीक होने के आरोपों का सवाल है, तो उच्चतम न्यायालय का फैसला हमारे पास पहले ही आ चुका है...।’’

सरकार छात्रों के सर्वोत्तम हित के लिए प्रतिबद्ध है- अनुप्रिया पटेल  

उन्होंने कहा ‘‘ मैं यह आश्वासन देना चाहूंगी कि सरकार छात्रों के सर्वोत्तम हित के लिए प्रतिबद्ध है और जो भी आवश्यक होगा, सरकार द्वारा किया जाएगा।’’

एक अन्य पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए, मंत्री ने कहा कि एनईईटी-यूजी काउंसलिंग का पहला दौर 14 अगस्त से शुरू होगा। पटेल ने कहा, ‘‘हमने पहले ही घोषणा कर दी है कि काउंसलिंग का पहला दौर 14 अगस्त से शुरू होगा और उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार हम चार दौर में काउंसलिंग आयोजित करेंगे। चौथा दौर 24 अक्टूबर को समाप्त होगा।’’

26 जुलाई को नीट-यूजी का परिणाम हुआ घोषित

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 26 जुलाई को नीट-यूजी का परिणाम घोषित किया था। काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने 29 जुलाई को एक सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से की थी। पात्र उम्मीदवारों का पंजीकरण अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होगा।

पटेल ने कहा, ‘‘नीट-यूजी के तहत सीटों का आवंटन पारदर्शी ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है। यह उम्मीदवारों को परेशानी मुक्त तरीके से भाग लेने की अनुमति देता है।’’

इसे भी पढ़ें: BREAKING: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान

Updated 19:03 IST, July 30th 2024