sb.scorecardresearch

Published 15:38 IST, July 18th 2024

NEET Case: जो कोई पेपर लीक से पैसा कमा रहा है, वो इसे बड़े पैमाने पर सर्कुलेट नहीं करेगा- CJI

NEET BREAKING: सुप्रीम कोर्ट कथित पेपर लीक के बाद NEET-UG को रद्द करने और सभी के लिए दोबारा परीक्षा कराने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Supreme Court to Hear NEET Pleas
Supreme Court to Hear NEET Pleas | Image: Republic World/ PTI

NEET BREAKING: नीट मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोग पैसा कमाने के लिए ऐसा कर रहे थे। भारत के मुख्य न्यायाधीश ने कहा, जो कोई भी इससे पैसा कमा रहा है, वह इसे बड़े पैमाने पर प्रसारित नहीं करेगा।

इससे पहले रिपब्लिक ने 21 जून को पेपर लीक में शामिल होने के आरोप में बिहार में गिरफ्तार किए गए चार उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड हासिल किए। उनके कबूलनामे के अनुसार, लीक के पीछे के व्यक्तियों ने समझौता किए गए प्रश्न पत्रों के लिए 32 लाख रुपये तक का शुल्क लिया।

कोर्ट में क्या-क्या हुआ?

  • SG:  हजारीबाग में मौजूद एक गिरोह के सदस्य ने पेपर की फोटो व्हाट्सएप पर भेजा था। उन्होंने छात्रों को फोटो खींचने नहीं दी थी। अभिभावकों ने एडवांस के अलावा पोस्ट-डेटेड चेक भी दिए थे। उन लोगों को पता था कि अगर पेपर  लीक बडे पैमाने पर हो गया तो परीक्षा रद्द हो जाएगी, इसलिए वो लोग छात्रों से अपने मोबाइल फोन दूर रखने को कहते थे।
  • CJI:  पेपर ब्रीच होने और परीक्षा शुरू होने के बीच कितना वक्त था?
  • CJI: ने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या इस तरफ का कोई पैटर्न पटना (हजारीबाग) के अलावा कहीं हुआ है?
  • याचिकाकर्ता: गोधरा मामले में ऐसा हुआ है।
  • SG: किसी को गोधरा सेंटर में प्रवेश नहीं मिला
  • SG: तुषार भट्ट ने छात्रों से कहा कि वह फिजिक्स और कैमेस्ट्री  के शिक्षकों से ओएमआर शीट भरने के लिए कहेंगे।
  • CJI: वह केंद्र के प्रभारी थे।
  • SG: यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट के संज्ञान में आई थी।
  • CJI : गोधरा में 2 केंद्र, में 2513 परीक्षार्थी थे वहां से मेरिट में कितने छात्र आए ?
    NTA-  लगभग 18, उनका स्कोर भी औसत से कम है।
    CJI- गोधरा में कितने छात्रों ने अपना सेंटर  बदला है?
  • NTA - 14 को सेंटर बदलने की अनुमति दी गई। उन 14 में से किसी को भी प्रवेश नहीं मिल रहा है।
    गोधरा एक लोकल मामला था, कुछ होता उससे पहले गिरफ्तारी हो गई।
  • CJI ने पूछा कि पटना और हजारीबाग से कैसे लिंक है।
    SG-  हजारीबाग के स्कूल में ब्रीच हुआ। पटना हजारीबाग से लिंक जुड़ा हुआ था
  • SG: आरोपियों ने नया मोबाइल फोन और सिम खरीदा ताकि सर्कुलेट न हो।
  • CJI: यानी ब्रीच हजारीबाग में हुई, फिर पटना तक पहुंचा। लेकिन सवाल ये है कि क्या एक घंटे में पेपर सॉल्व हुए?
  • CJI: मतलब ये कि शुरुआत मे ब्रीच हजारीबाग में हुआ। हजारीबाग में पेपर सॉल्व हुआ और पटना भेजा गया। सब कुछ 45 मिनट में हुआ?
  • CJI: हजारीबाग सेंटर पर कुल कितने परीक्षा देने वाले छात्र थे?
  • CJI: पटना केस की की केस डायरी कहां है?
  • SG- उन्होंने प्रश्नपत्र जला दिए। उसका एक हिस्सा बरामद हुआ।
  • CJI- हजारीबाग में कितने केंद्र हैं?
  • SG: 5 सेंटर थे। लीक एक सेंटर ओएसिस स्कूल में हुआ है
  • CJI: यहां कुल कितने छात्र हैं?
  • NTA : 2736 छात्र
  • CJI- उनमें से कितने प्रवेश योग्यता में आएंगे?
  • CJI-  बेशक, हजारीबाग और पटना में ब्रीच हुआ है। हम जानना चाहते हैं कि कितने छात्रों ने क्वालीफाई किया हैं?
  • NTA - 80 छात्रो ने क्वालीफाई किया था
  • NTA की तरफ से SG ने कहा कि 24 जुलाई से काउन्सलिंग शुरू करेंगे।
  • CJI ने कहा कि सोमवार को साढ़े दस बजे सुनवाई शुरू कर उसी दिन पूरी कर लेंगे। CJI ने बिहार पुलिस और EOW की जांच रिपोर्ट भी सोमवार को तलब की है।

आपको बता दें कि CJI ने आदेश में NTA को कहा कि छात्रों के मार्क्स सेंटर की सूची के साथ जारी करें। सीजेआई ने कहा कि पटना में परीक्षा के पहले पेपर ब्रीच हुआ था इसमें अब कोई शंका नहीं है।
 

ये भी पढ़ेंः सांसदों का अहंकार, विपक्ष का झूठ... बीजेपी की UP में हार के कारण, भूपेंद्र चौधरी ने PM को सौंपी रिपोर्ट

Updated 17:01 IST, July 18th 2024