sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 12:57 IST, November 25th 2024

Maharashtra: अजित पवार ने CM रेस में आसान की देवेंद्र फडणवीस की राह, एकनाथ शिंदे के लिए क्या?

Next Maharashtra CM: सूत्र बताते हैं कि अजीत पवार देवेंद्र फडणवीस को CM बनाने के लिए राजी है। मीटिंग में अजित और उनके विधायकों ने फडणवीस का समर्थन किया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Devendra Fadnavis with Eknath Shinde and Ajit Pawar.
Devendra Fadnavis with Eknath Shinde and Ajit Pawar. | Image: PTI
Advertisement

Next Maharashtra CM:  महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद मुख्यमंत्री चुनने की कवायद चल रही है। देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच कुर्सी की रेस है। हालांकि यहां एनसीपी के नेता अजित पवार की भूमिका भी अहम रहने वाली है। भले अजित पवार के पास महायुति में मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी ठोकने का संख्याबल नहीं है, लेकिन गठबंधन में सहयोगी के नाते उनकी बात की अहमियत है। फिलहाल अजित पवार को लेकर दावा है कि वो देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में हैं। ऐसे में ये एकनाथ शिंदे के लिए जरूर बड़ा झटका हो सकता है।

मुंबई में महायुति के सहयोगी दलों की अपनी-अपनी मीटिंग चल रही हैं। महायुति में बीजेपी और शिवसेना के अलावा एनसीपी भी शामिल हैं। एनसीपी ने रविवार को मीटिंग की, जहां सीएम के नाम पर चर्चा हुई। सूत्र बताते हैं कि अजीत पवार गुट की NCP देवेंद्र फडणवीस को CM बनाने के लिए राजी हैं। मीटिंग में अजित पवार और उनके सभी विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने का समर्थन किया है।

महायुति में सीएम पद पर फंसा है अभी पेंच!

शिवसेना में अभी भी उनके विधायक चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री बने रहे, क्योंकि 'लड़की बहन' जैसी योजना एकनाथ शिंदे ने शुरू की, जिसका फायदा महायुति को हुआ है। सूत्र बताते हैं कि शिंदे कैंप का मानना है कि आने वाले बीएमसी चुनाव और दूसरे म्युनिसिपल चुनावों में एकनाथ शिंदे का मुख्यमंत्री बनने से फायदा होगा। इधर बीजेपी के नेता चाहते हैं कि सबसे ज्यादा सीट उसके पास हैं, इसलिए देवेंद्र फडणवीस को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।

दिल्ली से होगा आखिरी फैसला!

इसमें कोई दोराय नहीं है कि महाराष्ट्र के भविष्य को लेकर फैसला दिल्ली से होगा। वो इसलिए कि सिर्फ महायुति में बीजेपी सबसे बड़ा दल नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में पार्टी को सबसे बड़ा जनादेश मिला है। 149 सीटों पर चुनाव लड़कर बीजेपी ने 132 सीटें जीती हैं, जिसके उसका पक्ष मजबूत हो जाता है। मसलन बीजेपी के पास मुख्यमंत्री चुनने का विकल्प है, जो दिल्ली में मौजूद पार्टी हाईकमान तय करेगा। सूत्र बताते हैं कि आज सभी नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार दिल्ली जा सकते हैं। बहरहाल, एक सवाल जरूर है कि अगर देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनते हैं तो इसके बदले में एकनाथ शिंदे को क्या मिलेगा?

यह भी पढ़ें: झारखंड में 28 नवंबर को नई सरकार का शपथ समारोह, सोरेन चौथी बार बनेंगे सीएम
 

09:46 IST, November 25th 2024