पब्लिश्ड 19:37 IST, August 16th 2024
BREAKING: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ नासिक बंद पर भिड़े दो समुदाय,पथराव के बाद तनाव
नासिक में पत्थरबाजी की घटना में कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की आंच अब हिंदुस्तान तक पहुंचने लगी है। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र के नासिक में आज सकल हिंदू समाज के अलावा कई हिंदू संगठनों ने नासिक में बंद का आह्वान किया था। इससे बंद को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया और दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई।
पत्थरबाजी की घटना में कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं।
नासिक से बवाल के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसनें दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी होती दिख रही है। पथराव में दोनों ओर से लोग घायल हुआ हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति तो काबू किया है। सड़क पर बिखरे पत्थर बता रहें हैं कि नासिक की गलियों में आज तवान किस चरम पर था।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ी हिंसा
बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़कर जाने के बाद मोहम्मद युनूस ने अंतरिम सरकार का कार्यभार संभाला है। पड़ोसी मुल्क में काफी समय से हिंसा का दौर चल रहा है। वहां आरक्षण को लेकर छात्रों का आंदोलन इतना उग्र हो गया कि शेख हसीना को इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।
बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाकर उन पर हमले की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं, जिससे पूरा भारत चिंतित है।
पहले भी पीएम मोदी ने उठाया हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा
इससे पहले भी पीएम मोदी ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही है। 8 अगस्त को जब मोहम्मद युनूस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला, तब उन्हें बधाई देते हुए पीएम मोदी ने हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था।
स्वतंत्रता दिवस पर संबोधन में भी किया जिक्र
इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए भी पीएम मोदी ने पड़ोसी देश में हिंदुओं की हालात पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, "एक पड़ोसी देश के तौर पर मैं बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उससे जुड़ी चिंता को समझ सकता हूं। मुझे उम्मीद है कि वहां स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाएगी। 140 करोड़ देशवासियों की चिंता वहां के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।"
अपडेटेड 21:14 IST, August 16th 2024