Advertisement
Advertisement
LIVE-BLOG

अपडेटेड 18 March 2025 at 23:45 IST

'सुनियोजित हमला...', नागपुर में हुई हिंसा पर विधानसभा में CM फडणवीस बोले- कानून-व्यवस्था हाथ में लेने की इजाजत नहीं...

India News Live: औरंगजेब पर जारी विवाद के बीच नागपुर में हुई हिंसा पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने साफ किया कि हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक सामग्री वाली चीजें जलाने की अफवाह फैलाई गई थी। यह एक सुनियोजित हमला लगता है। हर अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...

Reported by: Digital Desk
Follow : Google News Icon  
 Several vehicles were damaged as tensions escalatated in Nagpur
Several vehicles were damaged as tensions escalatated in Nagpur | Image: Republic Digital

औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान धर्मग्रंथ जलाए जाने की अफवाह फैलने के बाद नागपुर में सोमवार को हिंसा भड़क गई। बीती रात महाल में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद हंसपुरी में भी बवाल हुआ। हंसपुरी में लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की और गाड़ियों को फूंक दिया। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक सामग्री वाली चीजें जलाने की अफवाह फैलाई गई थी। यह एक सुनियोजित हमला लगता है। 
 

 


18 March 2025 at 23:45 IST

ओडिशा: CM माझी ने हीटवेव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की

ओडिशा CM मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन में हीटवेव से संबंधित स्थितियों की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी, मुख्य सचिव मनोज आहूजा, डीजीपी वाई.बी. खुरानिया, आईएमडी भुवनेश्वर निदेशक मनोरमा मोहंती और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।


18 March 2025 at 23:45 IST

मनसुख मंडाविया ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का शुभारंभ किया

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, "खेलो इंडिया पैरा गेम्स के दूसरे संस्करण का आज दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुभारंभ हुआ। इसमें 1300 से अधिक पैरा एथलीट भाग लेंगे। खेलो इंडिया प्लेटफॉर्म देश के खिलाड़ियों के लिए देश के अंदर प्रतिस्पर्धा का बहुत बड़ा अवसर देता है।"



18 March 2025 at 23:45 IST

शिवपुरी: माता टीला डैम में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी

शिवपुरी के खनियाधाना थाने के पास माता टीला डैम में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। तीन महिलाओं समेत सात लोग लापता हैं। आठ लोग सुरक्षित बाहर आ गए हैं। वे सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे। बचाव अभियान जारी है।
 


18 March 2025 at 20:44 IST

CJI संजीव खन्ना ने किया अमृत उद्यान का दौरा

भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने अपने परिवारों के साथ राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान का दौरा किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दौरे के बाद उनसे बातचीत की: राष्ट्रपति भवन



18 March 2025 at 20:42 IST

बिहार की कानून व्यवस्था पर प्रशांत किशोर का बयान

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति 2017 के बाद लगातार बिगड़ती गई है जब से शराबबंदी लागू हुई है। इसका कारण यह है कि प्रशासन का बहुत बड़ा तंत्र शराबबंदी को लागू करने, उसे छुपाने और कमाने में लगा है।"


18 March 2025 at 20:16 IST

नेपाल की विदेश मंत्री से मिले जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली में नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा से मुलाकात की। आरजू राणा देउबा ने कहा, "हमारा मुख्य लक्ष्य हाइड्रो पावर और ट्रेड के क्षेत्र में संयुक्त विकास है। इसी को लेकर चर्चा हुई।"


18 March 2025 at 19:34 IST

नागपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च

नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंदर सिंघल ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ हिंसा प्रभावित क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि हमने मामले दर्ज़ किए हैं, गिरफ़्तारियां की जा रही हैं। आरोपियों की पहचान की जा रही है। शांति बहाल करने के लिए रूट मार्च किया जा रहा है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की जा रही है। 


18 March 2025 at 19:11 IST

'कांग्रेस और विपक्ष के दिमाग में बसी औरंगजेब की विचारधारा को हटाना है'

BJP सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "विपक्ष औरंगजेब की विचारधारा को पुनर्जीवित कर रहा है। औरंगजेब की विचारधारा को बढ़ावा देने के बजाय, उन्हें (कांग्रेस को) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की विचारधारा को बढ़ावा देना चाहिए। मुख्य कार्य औरंगजेब की कब्र को हटाना नहीं है, बल्कि कांग्रेस और विपक्ष के दिमाग में बसी औरंगजेब की विचारधारा को हटाना है।"


18 March 2025 at 19:09 IST

राहुल गांधी को लोकसभा के नियम कानून से मतलब नहीं- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी बड़े बाप के बेटे हैं, न उन्हें लोकसभा के नियम कानून से मतलब है। जो मन आया, वो बोलते हैं... ये(विपक्ष) पूरे देश और दुनिया में महाकुंभ को बदनाम करना चाहते थे। प्रबंधन बहुत अच्छा था। 13 जनवरी से फरवरी तक वे सिर्फ भ्रम ही फैलाते रहे।"


18 March 2025 at 18:08 IST

गुजरात के अरावली में पेपर मिल में लगी आग

गुजरात के अरावली के काबोला के पास पेपर मिल में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अग्निशमन अधिकारी हेमराज सिंह वाघेला ने कहा, "पेपर मिल के वेस्ट गोदाम में आग लग गई है। दमकल की कुल 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। कोई जनहानि नहीं हुई है।"


18 March 2025 at 18:05 IST

नागपुर की घटना पर क्या बोले अबू आजमी?

नागपुर की घटना पर समाजवादी पार्टी विधायक अबू आजमी ने कहा, "मुझे बहुत दुख है कि नागपुर, जहां सभी लोग सद्भावना के साथ रह रहे थे, जहां पहले कभी सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए, वहां इस बार इतनी बड़ी घटना हुई। कई लोग घायल हुए। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि किसी के भड़कावे में न आएं। मैं सभी से शांति बनाए रखने और देश की तरक्की के लिए काम करने की अपील करता हूं..."


18 March 2025 at 18:04 IST

यूक्रेन के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा से मुलाकात की।


18 March 2025 at 17:17 IST

कांग्रेस पर संबित पात्रा का हमला

BJP सांसद संबित पात्रा ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ पर दिए गए वक्तव्य पर कहा, "आज प्रधानमंत्री ने संसद में महाकुंभ के भव्य आयोजन पर अपना वक्तव्य दिया, जिसे सभी ने सुना... लेकिन यह बहुत दुख की बात है कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और INDI गठबंधन के घटक दलों को ऐसी कोई बात पसंद नहीं आती जिससे भारत बढ़ता दिखे, दुनिया में भारत का नाम ऊंचा होता दिखे, इसीलिए जब G20 होता है तो वे इसकी आलोचना करते हैं, जब भारत मैच जीतता है तो कांग्रेस भारत के कप्तान पर टिप्पणी करती है... सदन नियम और कानून से चलता है यह स्पीकर ने उन्हें(राहुल गांधी) याद दिलाया..."


18 March 2025 at 16:49 IST

नागपुर हिंसा पर क्या बोले उद्धव ठाकरे?

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नागपुर हिंसा पर कहा, "मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं, न ही मैं गृह मंत्री हूं, मुख्यमंत्री को पूछिए कि इसके पीछे कौन है? क्योंकि RSS का मुख्यालय वहां है। यहां डबल इंजन सरकार है, अगर डबल इंजन सरकार विफल है तो इन्हें इस्तीफा देना चाहिए।"


18 March 2025 at 16:49 IST

ED की पूछताछ पर क्या बोलीं मीसा भारती?

RJD नेता मीसा भारती ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी व तेज प्रताप यादव को नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ED द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर कहा, "आज राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था। हम समय पर पहुंचे और उन्होंने जो भी सवाल पूछे, उनका जवाब दिया। वे अपनी ड्यूटी कर रहे थे और हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी की और हमारे कार्यकर्ता जो बाहर थे, वे अपना फर्ज निभा रहे थे। कल उनका(लालू यादव) समन है।"


18 March 2025 at 16:10 IST

विपक्ष अल्पज्ञानी है- अनिल विज

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, ""कोई नोक-झोंक नहीं है, ये विपक्ष अल्पज्ञानी है। इन्हें कोई ज्ञान नहीं है। आज सदन में सदस्यों ने मुद्दा उठाया कि कल हाईकोर्ट ने फैसला दिया कि पिछली कांग्रेस सरकार के शासन में किस तरह से टैलेंट को नज़रअंदाज़ करके नौकरियां बांटी गईं। सदन में वह मुद्दा उठा, उस पर चर्चा हुई, कुछ गलत नहीं हुआ..."


18 March 2025 at 16:09 IST

ओवैसी पर शिवसेना सांसद का हमला

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कहा, "पूरा देश जानता है कि ओवैसी जैसे लोग खुद को नेता साबित करने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं। वे इस तरह के दंगे कराकर अपना नेतृत्व स्थापित करने की कोशिश करते हैं। इस दंगे के पीछे कौन है, इसकी जांच होनी चाहिए..."


18 March 2025 at 16:07 IST

नागपुर हिंसा पर बोले नितेश राण- अबू आजमी हैं जिम्मेदार

नागपुर घटना पर महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा, "अबू आजमी इसके लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने ही इस मुद्दे को शुरू किया। सरकार को बदनाम करने के लिए यह एक पूर्वनियोजित हिंसा थी। हमारे पुलिसकर्मियों पर हाथ उठाने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।"


18 March 2025 at 14:50 IST

यह बहुत चिंताजनक मामला- नागपुर हिंसा पर मनोज तिवारी

नागपुर हिंसा पर मनोज तिवारी ने कहा कि यह बहुत चिंताजनक मामला है।   यह एक साजिश है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।


18 March 2025 at 14:49 IST

विपक्ष को महाकुंभ ही रास नहीं आया- मनोज तिवारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्ष को महाकुंभ ही रास नहीं आया। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि विपक्ष को ऐसे शानदार कुंभ की चर्चा पसंद नहीं आ रही है... विपक्ष महाकुंभ की सफलता की चर्चा भी नहीं सुनना चाहता। मेरा मानना ​​है कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, उन्हें आने वाले समय में उनके क्षेत्र की जनता उन्हें दोबारा संसद में नहीं आने देगी।
 


18 March 2025 at 14:44 IST

CM रेखा ने टीबीएम की सफलता पर चर्चा की

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इग्नू स्थल पर टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) की सफलता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एक समय में असंभव कहे जाने वाले काम आपके द्वारा संभव हो रहा है।  आप सबकी मेहनत के लिए बहुत बधाई और पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरीके से देश की आधारभूत संरचना बढ़ रही है।  देश प्रगति कर रहा है और दिल्ली भी ताल में ताल मिला रही है। सभी को मेरी तरफ से बधाई।


18 March 2025 at 14:43 IST

मुझे उन पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं- राहुल के बयान पर गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा कि वे विपक्ष के नेता हैं और मुझे उन पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें लोकसभा के नियमों की जानकारी नहीं है। अगर उन्हें जानकारी होती तो वह इस तरह के सवाल नहीं उठाते क्योंकि जब प्रधानमंत्री खुद खड़े होते हैं तो उस पर सवाल नहीं पूछे जाते, उन्हें इससे अवगत भी करा दिया गया, लेकिन मीडिया में बने रहने के लिए कुछ न कुछ बोलना राहुल गांधी की आदत है।


18 March 2025 at 14:42 IST

नागुपर हिंसा: CM फडणवीस ने घायल पुलिस उपायुक्त से की बात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल नागपुर में हुई घटना में घायल हुए पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम से बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


18 March 2025 at 14:40 IST

महाकुंभ पर पीएम के बयान को लेकर बोलीं कंगना रनौत

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ पर दिए गए वक्तव्य पर कहा कि सनातन के स्वाभिमान को, बौद्धिक चेतना को, हमारी चेतना को कैसे बढ़ावा दिया जाए, उसे कैसे जागृत किया जाए, इसे प्रधानमंत्री से बेहतर कोई नहीं समझ सकता। यह हमारा सौभाग्य है कि हम इस ऐतिहासिक भाषण को सुनने के लिए वहां मौजूद थे।


18 March 2025 at 14:08 IST

लोकसभा की कार्यवाही 19 मार्च तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही 19 मार्च 2025 को सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।


18 March 2025 at 13:49 IST

सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर- कलेक्टर

नागपुर हिंसा पर छत्रपति संभाजीनगर कलेक्टर दिलीप स्वामी ने कहा कि जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है। कल बजरंग दल के सदस्यों ने हमें एक याचिका दी। जिले में पुलिस बल अलर्ट पर है। CP और मैं जिले के संवेदनशील इलाकों का दौरा कर रहे हैं। दौलताबाद और खुल्दाबाद के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात है। हमने लोगों से अफवाह न फैलाने का अनुरोध किया है। पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है।


18 March 2025 at 13:47 IST

रवि किशन ने विपक्ष पर बोला हमला

भाजपा सांसद रवि किशन ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ पर दिए गए वक्तव्य पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सदन में 100 करोड़ सनातनियों, दुनिया भर से आए सभी हिंदुओं का धन्यवाद करने आए थे। हमें नहीं पता कि विपक्ष इसमें क्या अवसर तलाश रहा था।  वे सकारात्मकता में नकारात्मकता तलाशते हैं।


18 March 2025 at 13:12 IST

90 के दशक की तुलना में बदलाव आया है- चिराग पासवान

RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि वे जिस आंकड़े का जिक्र कर रहे हैं, मैं ये नहीं कह रहा कि अगर आप तुलना करें और हमारा अपराध कम है तो अपराध नहीं है, लेकिन कम से कम उस दौर से तुलना तो होनी चाहिए, 90 के दशक से, उस समय अपराध की क्या स्थिति थी।  मुझे लगता है कि जिसने भी 90 का दशक देखा होगा, उसे समझ में आएगा कि तब और अब की स्थिति में काफी बदलाव आया है।


18 March 2025 at 13:11 IST

महाकुंभ पर पीएम के वक्तव्य पर क्या बोले चिराग पासवान?

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने संसद में महाकुंभ पर प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य पर कहा कि सबका साथ, सबका प्रयास और सबका विकास, इतने भव्य आयोजन को इतनी सहजता से आयोजित करना सभी के प्रयासों के बिना संभव नहीं था। मुझे लगता है कि भारतीय संसद की ओर से इस आयोजन को सफल बनाने वाले श्रद्धालुओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना आवश्यक था।


18 March 2025 at 12:54 IST

महाकुंभ से अनेक अमृत निकले- पीएम मोदी

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाकुंभ से अनेक अमृत निकले हैं, एकता का अमृत इसका बहुत पवित्र प्रसाद है। महाकुंभ ऐसा आयोजन रहा जिसमें देश के हर क्षेत्र, कोने से आए लोग एक हो गए। लोग अहम त्यागकर मैं नहीं हम की भावना से प्रयागराज में जुटे। जब अलग-अलग भाषा, बोली बोलने वाले लोग संगम तट पर हर-हर गंगे का उद्घोष करते हैं तो 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की झलक दिखती है। 


18 March 2025 at 12:23 IST

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी- सीएम फडणवीस

नागपुर हिंसा पर विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मामले में पांच एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 


18 March 2025 at 12:22 IST

महाकुंभ मेले पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि मैं प्रयागराज में हुए महाकरुंभ पर वक्तव्य देने के लए उपस्थित हुआ हूं। मैं इस सदन के माध्यम से देश वासियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं, जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ। इसमें अनेक लोगों का योगदान है। मैं सरकार, समाज और देशभर के सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं। मैं देशभर के श्रद्धालुओं, यूपी की जनता विशेषतौर पर प्रय़ागराज की जनता का धन्यवाद करता हूं।


18 March 2025 at 12:00 IST

हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नागपुर हिंसा पर कहा कि जिन्होंने पुलिस, समाज, आम लोगों पर हमला किया है। उनको बिल्कुल माफ नहीं किया जाएगा। ये हमारी महाराष्ट्र की भूमिका है। महाराष्ट्र में आप लोग अभी अमन शांति बनाए रखें। मैं जनता से अपील करता हूं कि पुलिस अपना काम कर रही है पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। 


18 March 2025 at 12:02 IST

नागपुर में जो घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण- एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नागपुर हिंसा पर कहा कि कल नागपुर में जो घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है। जो आगजनी हुई, जिसमें 2-4 हज़ार लोग एकत्र हुए और कई घरों को निशाना बनाया, पथराव किया, आगजनी की। मोमिनपुरा में, जहां 100-150 गाड़ियां खड़ी रहती थीं, वहां एक भी गाड़ी कल नहीं थी। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं ये पहले से सोची-समझी साज़िश तो नहीं है। लोगों पर हमला किया गया, पुलिस की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया। इस घटना में 4 DCP स्तर के अधिकारी, 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस पर हमला करने का मतलब है कानून को अपने हाथ में लेना। इन लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री खुद इसका संज्ञान ले रहे हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे पुलिस का सहयोग करें और शांति बनाए रखें। 


18 March 2025 at 12:01 IST

मुस्लिम ठेकेदारों के लिए आरक्षण को मंजूरी पर क्या बोली बीजेपी?

भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक सरकार द्वारा मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4% आरक्षण को मंजूरी दिए जाने पर कहा कि यह पूरी तरह से असंवैधानिक है, दरअसल डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने अपनी बहस में कहा था कि धार्मिक आरक्षण देश को तोड़ देगा। यह संविधान के खिलाफ है। कांग्रेस हर चीज के लिए संविधान लाती है। वोट बैंक की खातिर वे राज्य को बांट रहे हैं। 


18 March 2025 at 11:14 IST

50 से ज्यादा लोगों को किया गया गिरफ्तार- पुलिस

नागपुर सिटी पुलिस आयुक्त रविन्द्र सिंघल के मुताबिक नागपुर शहर में शांतिपूर्ण स्थिति है हमने कुछ एरिया में कर्फ्यू लगाया है। स्थिति कंट्रोल में है और शांति बनी हुई है। हमने इस घटना में करीब 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है इसके अलावा जो CCTV, वीडियो या सोशल मीडिया में ऐसी हरकते करते हुए दिख रहे हैं या शांति भंग करते दिख रहे तो उन लोगों पर भी हम कार्रवाई कर रहे हैं। महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस और नागपुर से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिंसा के मद्देनजर शांति और सद्भाव की अपील की है। 


18 March 2025 at 10:40 IST

हमें अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की जरूरत- विदेश मंत्री

रायसीना डायलॉग 2025: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि हमें एक अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की जरूरत है, ठीक वैसे ही जैसे हमें एक घरेलू व्यवस्था की जरूरत है। अगर कोई व्यवस्था नहीं है तो सिर्फ बड़े देशों को ही फायदा नहीं होगा। कोई भी देश जो जोखिम उठाता है, व्यवस्था का परीक्षण करता है, वह अव्यवस्था का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करेगा। हमने अपने पड़ोस में देखा है कि जोखिम भरा देश बनने के लिए आपको बड़ा देश होने की जरूरत नहीं है। हमारे कुछ छोटे पड़ोसी हैं जिन्होंने इस मामले में काफी अच्छा काम किया है। हम सभी को आदेश का महत्व समझना चाहिए। पुरानी व्यवस्था अपने समय की उपज थी। इसकी खूबियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया क्योंकि नियम बनाने वाले और नियम लेने वाले के अलग-अलग दृष्टिकोण थे। 
 


18 March 2025 at 10:38 IST

नागपुर हिंसा में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी- मंत्री

नागपुर हिंसा पर महाराष्ट्र गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि हिंसा की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन हमने जांच शुरू कर दी है अब तक 47 लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना में 12-14 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 2-3 नागरिकों को भी चोटें आई हैं। हम घटना के पीछे की वजह का पता लगाएंगे, जिसने ये किया उन सब पर कड़ी कार्रवाई होगी।
 


18 March 2025 at 10:37 IST

राहुल गांधी ने न्यूजीलैंड के पीएम से की मुलाकात

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात की।


18 March 2025 at 09:29 IST

दिल्ली विधानसभा के अभिमुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नवनिर्वाचित विधायकों के लिए दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।


18 March 2025 at 09:29 IST

देवेंद्र प्रधान ने बीजेपी के लिए बहुत कुछ किया- सीएम माझी

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देवेंद्र प्रधान के निधन पर ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि डॉ. देवेंद्र प्रधान का अंतिम संस्कार शुरू होने वाला है। हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। डॉ. देवेंद्र प्रधान ने राज्य में भाजपा के लिए बहुत कुछ किया है। उनके योगदान के कारण ही आज भाजपा इतनी बड़ी हो गई है और हमारी सरकार भी बन गई। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले। 


18 March 2025 at 09:26 IST

पुरी में होगा डॉ. देवेंद्र प्रधान का अंतिम संस्कार

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देवेंद्र प्रधान का पार्थिव शरीर ओडिशा के पुरी में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।


18 March 2025 at 08:49 IST

सीएम भूपेंद्र पटेल ने खेला क्रिकेट

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गोल्डन गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग 2.0 के उद्घाटन पर क्रिकेट खेला।


18 March 2025 at 08:48 IST

कांग्रेस और गठबंधन मजबूत करने के लिए कदम उठा रहे- हरीश रावत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा AICC में किए गए बदलावों पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता हैं और वे कांग्रेस और गठबंधन को मजबूत करने के लिए कदम उठा रहे हैं। वे चाहते हैं कि पार्टी हर मौके पर मजबूत रहे। उनके इस प्रयास का सबको स्वागत करना चाहिए। हमें एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है ताकि हम 2029 में सरकार बनाने का प्रस्ताव रख सकें। (गुजरात) अधिवेशन एक नई ऊर्जा के साथ शुरू होगा क्योंकि गांधी और उनके सिद्धांतों को हटाने के लगातार प्रयास हो रहे हैं। उन सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए हम कांग्रेस की 100वीं वर्षगांठ पर साबरमती आश्रम से सरकार को चुनौती देगें।


18 March 2025 at 08:47 IST

भाजपा विधायक ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र हंसपुरी का किया दौरा

नागपुर सेंट्रल से भाजपा विधायक प्रवीण दटके ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र हंसपुरी का दौरा किया। उन्होंने कहा कि मैं आज सुबह-सुबह यहां पहुंचा। यह घटना पहले से ही तय किया गया था। कल सुबह एक आंदोलन के बाद गणेश पेठ पुलिस स्टेशन में घटना घटी, फिर सब कुछ सामान्य रहा। शाम में भीड़ सिर्फ़ हिंदुओं के घरों और दुकानों में प्रवेश की। पहले सभी कैमरे तोड़ दिए गए और फिर हथियारों के साथ हिंसा की गई। ये सब पहले से तय दिख रहा है। मैंने सीपी (पुलिस आयुक्त) से बात की, यह एक संवेदनशील क्षेत्र है। मैं सीएम से भी बात करूंगा। अपराधियों की तस्वीरें डीवीआर में हैं। हम ये सभी चीज पुलिस को देंगे। मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कल पुलिस हिंदू नागरिकों के साथ खड़ी नहीं थी। 


18 March 2025 at 08:12 IST

तनाव पैदा करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- सीएम

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नागपुर के महल इलाके में जिस तरह से स्थिति तनावपूर्ण हुई, वह बेहद निंदनीय है। कुछ लोगों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी की। यह गलत है। मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मैंने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी सख्त कदम उठाने जरूरी हैं, वे उठाए जाएं। अगर कोई दंगा करता है या पुलिस पर पत्थरबाजी करता है या समाज में तनाव पैदा करता है, तो ऐसे सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं सभी से अपील करता हूं कि नागपुर की शांति भंग न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए व्यवहार करें। अगर कोई तनाव पैदा करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
 


18 March 2025 at 08:11 IST

नागपुर हिंसा पर क्या बोले चंद्रशेखर बावनकुले?

महाराष्ट्र के मंत्री और राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि नागपुर में जो स्थिति निर्माण हुई है, जिन लोगों ने भी वो स्थिति निर्माण की है, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस प्रशासन वहां मौजूद है। नागपुर की जनता बहुत संवेदनशील है। हमने नागपुर में कभी ऐसी घटना नहीं देखी।


18 March 2025 at 08:11 IST

नागपुर के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू

महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर तनाव के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत नागपुर शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया। नागपुर पुलिस आयुक्त रविंदर कुमार सिंघल की ओर से जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेंगे।
 


18 March 2025 at 08:11 IST

नागपुर में भड़की हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल

औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान धर्मग्रंथ जलाए जाने की अफवाह फैलने के बाद नागपुर में सोमवार को हिंसा भड़क गई। इस दौरान किए गए पथराव में तीन पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गए। 
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 18 March 2025 at 08:12 IST