sb.scorecardresearch

Published 07:16 IST, April 1st 2024

Nagpur: बिल्डर से 200 करोड़ रुपये की ‘जबरन वसूली’ की कोशिश, दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज

Nagpur: नागपुर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक बिल्डर से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली का प्रयास करने के आरोप में दो कारोबारी भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Edited by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Maharashtra Police
महाराष्ट्र पुलिस | Image: PTI/ Representational

Nagpur: नागपुर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक बिल्डर से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली का प्रयास करने के आरोप में दो कारोबारी भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपियों और शिकायतकर्ता के बीच अतीत में कुछ रियल एस्टेट परियोजनाओं को लेकर संबंध थे लेकिन बाद में मतभेद पैदा हो गए।

अधिकारी ने बताया कि बिल्डर ने कारोबारी भाइयों पर संपत्ति के सौदे में जबरन हस्ताक्षर कराने और मूल दस्तावेज अपने पास रखने का आरोप लगाया है।

अधिकारी ने बताया कि जब बिल्डर ने विवाद सुलझाने की कोशिश की तो दोनों भाइयों ने कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये मांगे।

अधिकारी ने बताया कि सदर पुलिस ने भाइयों के खिलाफ जबरन वसूली, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी के आरोप में भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Updated 07:34 IST, April 1st 2024