sb.scorecardresearch

Published 13:25 IST, October 29th 2024

नागपुर पुलिस ने एयरलाइन को बम की झूठी धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान की, संदिग्ध फरार

महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने राज्य के गोंदिया निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति की पहचान एयरलाइनों के विमानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी देने वाले व्यक्ति के रूप में की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Fake bomb threats in airlines
एयरलाइन को बम की झूठी धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान | Image: Republic

महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने राज्य के गोंदिया निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति की पहचान एयरलाइनों के विमानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी देने वाले व्यक्ति के रूप में की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पिछले दिनों मिली इस प्रकार की धमकियों के चलते दहशत फैल गई, उड़ानों में देरी हुई और हवाई अड्डों तथा अन्य प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा बढ़ानी पड़ी।

नागपुर शहर की पुलिस की विशेष शाखा ने व्यक्ति की पहचान जगदीश उइके के रूप में की है जो आतंकवाद पर एक किताब का लेखक है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को एक मामले में 2021 में गिरफ्तार किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘धमकी भरे ईमेल का उइके से संबंध होने का पता चलने के बाद से वह फरार है।’’

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्वेता खेडकर के नेतृत्व में की गई जांच में उइके के ईमेल से जुड़े विस्तृत तथ्य सामने आए। अधिकारी ने बताया कि उइके ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), रेल मंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री, एयरलाइन कंपनियों के कार्यालयों, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सहित विभिन्न सरकारी संस्थाओं को धमकी भरे ईमेल भेजे।

फडणवीस के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

सोमवार को नागपुर पुलिस ने उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी, क्योंकि उइके ने एक ईमेल भेजा था जिसमें धमकी दी गई थी कि अगर उसे गुप्त आतंकी कोड के बारे में जानकारी देने का मौका नहीं दिया गया तो वह इसके विरोध में कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि उइके ने आतंकी खतरों के बारे में अपनी जानकारी पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का भी अनुरोध किया।

अधिकारी ने बताया कि उइके द्वारा 21 अक्टूबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजे गए ईमेल तथा डीजीपी और आरपीएफ को भेजे गए ईमेल के आधार पर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा उपाय किए गए। उन्होंने कहा, ‘‘उइके को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

300 से ज्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी

इससे पूर्व सरकारी एजेंसियों ने बताया था कि 26 अक्टूबर तक 13 दिनों में भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित 300 से ज्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकियां मिलीं। ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गईं। सूत्रों ने पहले बताया था कि अकेले 22 अक्टूबर को इंडिगो और एअर इंडिया की 13-13 उड़ानों सहित करीब 50 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: लखनऊ से विक्की गैंग के 2 इंटरनेशनल शूटर्स गिरफ्तार

Updated 13:25 IST, October 29th 2024